जगदलपुर : बस्तर पुलिस ने ग्रामीणों से सामंजस्य स्थापित करने के लिए नई पहल शुरू की है. बस्तर एसपी दीपक कुमार झा के मार्गदर्शन में जिला पुलिस ने थाना दरभा के दूरस्थ घोर नक्सली प्रभावित मुण्डागढ़गांव में गुरुवार को कम्युनिटी पुलिसिंग कार्यक्रम के तहत सिविक एक्शन कार्यक्रम आयोजन किया.
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र कोलेंग, मुण्डागढ़ और काशीररास के ग्रामीणजनों और पुलिस, सुरक्षाबलों के बीच अच्छे संबंध बनाए रखना है और ग्रामीणों से रू-ब-रू होकर उनकी समस्याओं को सुन उसे समाधान करना है. इसके आलावा क्षेत्र में विकास कार्यों को पूरा करने के लिए पुलिस विभाग की ओर से पहल की गई थी.
दैनिक उपयोग की सामग्री का वितरण
कम्युनिटी पुलिसिंग कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत मुण्डागढ़ को एलईडी टीवी दी गई. मुण्डागढ़ और काशीररास के युवाओं में खेल के प्रति उत्साह बढ़ाने के लिए टीमों को क्रिकेट किट, वॉलीबॉल, फुटबॉल और ग्रामीणों को उनके दैनिक उपयोग की सामग्री का वितरण किया गया. जिसमें छाता, रैनकोट, गमछा, मास्क, लूंगी शामिल है.