छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में ग्रामीणों का दिल जीतने पहुंचे सुरक्षाबल के जवान - Bastar news

बस्तर पुलिस ने जिले के दूरस्थ घोर नक्सली प्रभावित गांव में कम्युनिटी पुलिसिंग कार्यक्रम के तहत सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया. इसके तहत ग्रामीणों से रु-ब-रु होकर पुलिसकर्मियों ने उनकी समस्यायों को जाना और साथ ही उन्हें दैनिक उपयोगी सामग्री का वितरण किया गया.

Civic action program
सिविक एक्शन कार्यक्रम

By

Published : Jul 24, 2020, 5:20 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर : बस्तर पुलिस ने ग्रामीणों से सामंजस्य स्थापित करने के लिए नई पहल शुरू की है. बस्तर एसपी दीपक कुमार झा के मार्गदर्शन में जिला पुलिस ने थाना दरभा के दूरस्थ घोर नक्सली प्रभावित मुण्डागढ़गांव में गुरुवार को कम्युनिटी पुलिसिंग कार्यक्रम के तहत सिविक एक्शन कार्यक्रम आयोजन किया.

सामग्री का वितरण

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र कोलेंग, मुण्डागढ़ और काशीररास के ग्रामीणजनों और पुलिस, सुरक्षाबलों के बीच अच्छे संबंध बनाए रखना है और ग्रामीणों से रू-ब-रू होकर उनकी समस्याओं को सुन उसे समाधान करना है. इसके आलावा क्षेत्र में विकास कार्यों को पूरा करने के लिए पुलिस विभाग की ओर से पहल की गई थी.

दैनिक उपयोग की सामग्री का वितरण
कम्युनिटी पुलिसिंग कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत मुण्डागढ़ को एलईडी टीवी दी गई. मुण्डागढ़ और काशीररास के युवाओं में खेल के प्रति उत्साह बढ़ाने के लिए टीमों को क्रिकेट किट, वॉलीबॉल, फुटबॉल और ग्रामीणों को उनके दैनिक उपयोग की सामग्री का वितरण किया गया. जिसमें छाता, रैनकोट, गमछा, मास्क, लूंगी शामिल है.

समस्याओं के लिए आवेदन प्राप्त किए
जिला पुलिस और CRPF के अधिकारियों ने स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामवासियों से उनके समस्याओं को सुना और उनसे संबंधित आवेदन प्राप्त किए गए. जिन्हें निराकरण के लिए संबधित विभागों को भेजा जाएगा. पुलिस विभाग और सुरक्षाबलों की ओर से आने वाले समय में भी इसी तरह के जनसम्पर्क कार्यक्रम और कम्युनिटी पुलिसिंग कार्यक्रम का आयोजन बस्तर के घोर नक्सली प्रभावित क्षेत्रों में किया जाएगा.

सामग्री का वितरण

पढ़ें:-जगदलपुर: बस्तर पुलिस-प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च, कलेक्टर-एसपी हुए शामिल

इस कार्यक्रम में पुलिस विभाग की ओर से बस्तर के उप पुलिस अधीक्षक (ऑप्स) आदित्य पांडेय, असिस्टेंट कमांडेंट CRPF कैम्प कोलंग के विक्रम सिंह, निरीक्षक थाना प्रभारी दरभा लालजी सिन्हा, उप निरीक्षक कैम्प प्रभारी कोलेंग सुधांशु बघेल और जिला पुलिस बल CRPF के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details