छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जगदलपुर : 4 जनवरी को शहर को मिलेगा मेयर और सभापति - 4 जनवरी को मेयर और सभापति का चुनाव

4 जनवरी को पार्षद अपना मेयर और सभापति चुनेंगे.

City will get Mayor and Chairman on January 4 in Jagdalpur
4 जनवरी को शहर को मिलेगा मेयर और सभापति

By

Published : Jan 1, 2020, 2:25 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुर : निकाय चुनाव के परिणाम के बाद जगदलपुर शहर के महापौर और सभापति के लिए चल रहे संस्पेंस से 4 जनवरी को पर्दा पूरी तरह से उठ जाएगा. 4 जनवरी को शाम 5 बजे तक सभी पार्षद कलेक्टोरेट के प्रेरणा हॉल में अपने मत के जरिए महापौर और सभापति को चुनेंगे. इसके लिए पीठासीन अधिकारी बस्तर कलेक्टर ने महापौर, सभापति और अपील समिति के सदस्यों के चुनाव के लिए सभी पार्षदों को सूचित कर दिया है.

4 जनवरी को पार्षद अपना मेयर और सभापति चुनेंगे

बस्तर कलेक्टर अय्याज तंबोली ने बताया कि, 4 जनवरी को महापौर और निगम अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा. चुनाव परिणाम आने के बाद 7 दिन के अंदर ये प्रक्रिया पूरी करनी होती है इसीलिए 8वें दिन इस प्रक्रिया को पूरा करने का फैसला लिया गया है.

उन्होंने कहा कि, 4 जनवरी को सभी पार्षदों के मतदान के बाद शाम 5 बजे ही प्रेरणा हॉल मे महापौर और निगम अध्यक्ष का शपथ समारोह भी होगा. इधर कांग्रेस के बहुमत में आने के बाद भी महापौर की दावेदारी को लेकर घमासान मचा हुआ है.

पढ़ें- छत्तीसगढ़ के लिए कैसा रहा 21वीं सदी का दूसरा दशक, ऐसी घटनाएं जो प्रदेश की सुर्खियां बनीं

महापौर की दावेदारी के लिए 6 उम्मीदवार पहले ही लाइन में हैं और सभी ने राजधानी रायपुर में पिछले 5 दिनों से डेरा जमा रखा है. ऐसे में जिला कांग्रेस कमेटी के लिए एक नाम पर मुहर लगाना तेढी खीर साबित हो रहा है. हांलाकि कांग्रेस के पदाधिकारी हाईकमान के अंतिम निर्णय को ही सर्वोपरि बता रहे हैं.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details