जगदलपुर: देशभर में क्रिसमस का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर जगदलपुर में भी शहर के सभी चर्च को लोगों ने खासतौर पर सजाया है. शहर के प्रमुख मैथोडिक और कैथोलिक चर्च में सप्ताह भर से चल रहे कार्यक्रमों के बाद बुधवार सुबह शहर के कई जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए.
इस मौके पर मसीह समाज के साथ अन्य समाज के लोग भी एकजुट हुए और एक दूसरे को क्रिसमस की बधाईयां दी. हजारों की संख्या में इक्ट्ठा होकर लोगों ने गिरिजा घरों में प्रार्थना की. साथ ही बस्तर में अमन-चैन-शान्ति और समृद्धि की कामना की. शहर के जनप्रतिनिधि भी इस मौके पर मसीह समाज के लोगों को बधाईयां देने पहुंचे.