जगदलपुर: चित्रकोट महोत्सव की शुरुआत हो गई है. बस्तर जिले के प्रसिद्ध चित्रकोट जल प्रपात के पास हर साल की तरह इस वर्ष भी चित्रकोट महोत्सव का आयोजन किया गया है. बस्तर सांसद दीपक बैज ने महोत्सव का शुभारंभ किया, जो तीन दिन तक चलेगा.
महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया है. बच्चों ने शानदार प्रस्तुतियां दी हैं. कार्यक्रम के बाद प्रमाण पत्र भी दिया गया. शुभारंभ के बाद सांसद दीपक बैज व नारायणपुर विधायक ने महोत्सव में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाड़ियों से परिचय किया और खेल भावना के साथ खेलने की बात कही.
हर साल होता है समारोह