छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Children Corona vaccination in Bastar: सोमवार से शुरू होगा बच्चों का कोरोना टीकाकरण - कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन

Children Corona vaccination in Bastar: सोमवार से बस्तर में 15 से 18 वर्ष के बच्चों को कोवैक्सीन का टीका लगाया जाएगा. जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तैयारियां पूरी कर ली है.

Children Corona vaccination in Bastar
बस्तर में बच्चों का कोरोना टीकाकरण

By

Published : Jan 2, 2022, 10:10 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुरःविश्वभर में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण के नए वैरिएंट ओमीक्रोन को लेकर भारत के कई राज्यों में सतर्कता बरती जा रही है. हालांकि इस बीच छत्तीसगढ़ में कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन का एक भी मामला सामने नहीं आया है. लेकिन यहां लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. इस बीच सोमवार 3 जनवरी से 15 से 18 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी. जिसका रजिस्ट्रेशन 1 जनवरी से ही शुरू हो गया है. बस्तर में भी बच्चों के वैक्सीनेशन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है.

यह भी पढ़ेंःChildren Vaccination Dantewada: दंतेवाड़ा में बच्चों के वैक्सीनेशन की ये है तैयारी

सोमवार से शुरू होगा किशोरों का कोरोना टीकाकरण

कोरोना टीकाकरण के अगले चरण में सोमवार से बस्तर जिले में 15 से 18 वर्ष तक के किशोरों का वैक्सीनेशन शुरू किया गया है. जिले के 52 हजार 152 किशोरों का टीकाकरण किया जाएगा. बकावंड विकास खण्ड के 7993, बास्तानार के 2022, बस्तर के 9665, दरभा के 2632, लोहण्डीगुड़ा के 3614, तोकापाल के 3644, जगदलपुर ग्रामीण क्षेत्र के 7048 और जगदलपुर शहरी क्षेत्र के 15534 किशोर-किशोरियों को कोवैक्सीन का टीका लगाया जाएगा.

टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाने की तैयारियां पूरी

सफल टीकाकरण महाअभियान के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार मैदानी अमले के साथ काम कर रही है. बस्तर में वैक्सीनेशन की तैयारियां पूरी कर ली गई है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details