छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जगदलपुर : कुपोषण दूर करने के लिए सरकार ने शुरू की सुपोषण योजना

सुपोषण योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को स्वादिष्ट और गर्म भोजन व आंगनबाड़ी के बच्चों को गुड़ और फल्ली के लड्डू देने का कार्य शुरू हो चुका है.

महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया

By

Published : Aug 28, 2019, 12:09 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुर: महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया अपने एक दिवसीय प्रवास पर जगदलपुर पहुंची, जहां वे बस्तर जिले के तोकापाल ब्लॉक में आयोजित महिला सम्मेलन में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुई. इसके साथ ही जिले में चल रहे सुपोषण योजना के विभागीय कार्यों की जानकारी ली.

महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया

मंत्री ने महिला सम्मेलन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, 'बस्तर समेत पूरे प्रदेश में कुपोषण एक बड़ी समस्या है, जिसे देखते हुए राज्य सरकार ने सुपोषण योजना की शुरुआत की है. फिलहाल इस योजना की शुरुआत दंतेवाड़ा और बस्तर जिले में की गई है. आने वाले 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती पर पूरे प्रदेश में इसे शुरू किया जाएगा'.

पढ़ें - नक्सलियों के अंदाज में अब उन्हीं पर निशाना, नक्सलवाद के खातमे के लिए 'पोस्टरवार'

सुपोषण योजना के तहत किये गए कार्य

  • कुपोषण से लड़ने के लिए सरकार पूरी तरह से गंभीर है और सुपोषण योजना में किसी तरह की कमी या लापरवाही नहीं बरती जाएगी.
  • इस योजना के तहत बच्चों को गुड़ और फल्ली के बने लड्डू के अलावा अंडा और गर्भवती महिलाओं को स्वादिष्ट और गर्म भोजन परोसा जाएगा.
  • इधर, महिला सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मंत्री ने पांच गर्भवती महिलाओं के लिए गोदभराई की रस अदा की.
  • उसके बाद तोकापाल तहसील कार्यालय में बस्तर कलेक्टर समेत महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों के साथ मंत्री ने बैठक की.
  • इस कार्यक्रम के दौरान बस्तर सांसद दीपक बैज, जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन समेत प्रशासनिक अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details