जगदलपुर: बस्तर में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश और बाढ़ से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. भारी बारिश के कारण बोधघाट थाना के संजय गांधी वार्ड में एक मकान गिरने से मलबे में दबने से 12 साल के एक मासूम की मौत हो गई है.
दीवार गिरने से 12 साल के मासूम की मौत बताया जा रहा है, बारिश के कारण संजय गांधी वार्ड में देर रात एक घर की दीवार गिर गई. दीवार के मलबे में दबकर 12 साल के मासूम शैलेश बघेल की मौत हो गई. घटना के वक्त वहां परिवार के 5 और सदस्य मौजूद थे. जो घर के दूसरे कमरे में सो रहे थे. हादसे में घर के बाकी सदस्य सुरक्षित बताये जा रहे हैं.
प्रशासन पर लापरवाही का आरोप
शैलेश परिवार में बड़ा बेटा था और आठवीं कक्षा में पढ़ रहा था. घटना के बाद से शहर में शोक की लहर है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. लोगों का कहना है कि वार्ड में सुअरों का आतंक फैला है. जो घरों के पास मिट्टी को खोद देते हैं, जिसके कारण मकान कमजोर होकर गिर रहे हैं. सुअरों के साथ लगातार बारिश से आसपास की मिट्टी नीचे धंस रही है. जिससे आये दिन दिवार गिरने की घटनाएं सामने आ रही है.
प्रधानमंत्री आवास की मांग
स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रशासन की अनदेखी के कारण आज एक दीवार गिर गई, जिससे एक 12 साल के मासूम को अपनी जान गंवानी पड़ी. लोगों ने कहा कि इलाके में ज्यादातर मकान कच्चे हैं. वे लोग वर्षों से जिम्मेदारों से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान की मांग कर रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार उनकी मांगों को अनसुना कर देते हैं.