जगदलपुर:अपने दो दिवसीय प्रवास पर बस्तर पहुंचे प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल शनिवार की देर शाम शहर के पुलिस को-आर्डिनेशन सेंटर में आयोजित बस्तर पुलिस के एक कार्यक्रम में शामिल हुए.
इस दौरान दंतेवाड़ा जिले के धुरगुड़ा पंचायत के प्रयास आवासीय विद्यालय के बच्चों के साथ देशभक्ति सॉन्ग 'ये देश है वीर जवानों का...' की धुन पर जमकर डांस किया. दरअसल, बस्तर पुलिस की ओर से 'हमारा बस्तर-बढ़ता बस्तर' के नाम से एक संवाद आयोजित किया गया था. इसमें शहर के नागरिक के साथ नक्सल प्रभावित क्षेत्र के स्कूली बच्चे और पुलिस विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहे.