जगदलपुर: एक तरफ सरकार कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हर दिन अलग-अलग गाइडलाइन तैयार कर रही है. दूसरी तरफ सरकार और आईसीएमआर (Indian Council of Medical Research) से जारी गाइडलाइन का उनके ही अधिकारी मखौल उड़ा रहे हैं. केस बस्तर से आया है. जहां प्रभारी सीएमओ (Chief Medical Officer) होम आइसोलेशन के महज 9 दिन बाद ही ऑफिस पहुंच गए.
कोविड-19 के मरीजों का इलाज करने वाले दो अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई
जगदलपुर के सीएमओ आरके चतुर्वेदी को जिला प्रशासन ने हटा दिया. इसके बाद आरके चतुर्वेदी की जगह जीपी शर्मा जिम्मेदारी सौंपी गई, लेकिन इस दौरान जीपी शर्मा कोरोना पॉजिटिव से ठीक होकर होम आइसोलेशन में थे. जैस ही प्रशासन ने जिम्मेदारी के लिए आदेश जारी किया, जीपी शर्मा होम आइसोलेशन के सारे नियमों-कानून को ताक पर रख 9वें दिन पद संभालने कार्यालय पहुंच गए. शनिवार को जीपी शर्मा ने सीएमएचओ (मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी) बस्तर के रूप में पदभार भी ग्रहण कर लिया. अब सवाल ये उठ रहा है कि क्या अधिकारियों के लिए कोई नियम नहीं हैं? क्या उनके ऑफिस आने से बाकी कर्मचारियों और लोगों में कोरोना संक्रमण का खतरा नहीं बढ़ गया है.
रायगढ़ में जिंदा महिला को मृत बताकर सौंपा, ऑक्सीजन नहीं मिला तो तोड़ दिया दम