जगदलपुर: बस्तर में शुक्रवार को वन शहीद दिवस के मौके पर वनों की सुरक्षा के लिए अपने प्राण की आहुति देने वाले शहीद वन कर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर बड़ी संख्या में शहीद वन कर्मियों के परिजन मौजूद रहे.
बस्तर मुख्य वन संरक्षक ने शहीद वनकर्मियों को दी श्रद्धांजलि बस्तर के मुख्य वन संरक्षक मोहम्मद शाहिद ने बताया कि वन शहीद दिवस के मौके पर बस्तर के वनों को बचाने के लिए अपनी जान की आहुति देने वाले सभी वन कर्मचारियों को याद किया गया है. साथ ही मोहम्मद शाहिद ने कहा कि शहीदों के परिवार वालों को वन विभाग की ओर से हर संभव मदद पहुंचाई जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि वन शहीद दिवस के मौके पर नक्सलियों ने कायराना करतूत को अंजाम दिया है. बीजापुर में एक रेंजर की हत्या कर दी गई, जो दु:खद है.
बस्तर मुख्य वन संरक्षक अधिकारी ने शहीद वनकर्मियों को दी श्रद्धांजलि EXCLUSIVE: रेखचंद जैन ने 2 साल के विकास कार्यों का दिया लेखा जोखा, भविष्य की योजनाओं पर की चर्चा
वनों की सुरक्षा वन कर्मचारियों के भरोसे
मुख्य वन सरंक्षक ने कहा कि वन विभाग के कर्मचारी पेड़ों को बचाने के लिए और वन संपदाओं की रक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगा देते हैं. यही वजह है कि बस्तर में घने वनों की सुरक्षा वन कर्मचारियों के भरोसे रहती है. वनकर्मी अपने कार्य का पूरी तरह से निर्वहन करते हैं.
जगदलपुर में 21 सितंबर से हवाई सेवा की होगी शुरुआत, हैदराबाद और राजधानी के लिए फ्लाइट
वन कर्मचारी अपनी जान की आहुति देकर बचाते हैं जंगल
मुख्य वन सरंक्षक ने कहा कि वन कर्मचारियों को कभी नक्सली मौत के घाट उतार देते हैं, तो कभी तस्कर फॉरेस्ट कर्मचारियों की हत्या कर देते हैं. इन शहीद वन कर्मचारियों के शहादत को वन विभाग कभी नहीं भूल सकता. यही वजह है कि हर वर्ष वन शहीद दिवस मनाया जाता है. बता दें कि इस दौरान शहीद हुए वन कर्मचारियों के परिजन मौजूद रहे.