बस्तर:छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में पहले चरण के मतदान के लिए कुछ ही दिन शेष रह गया है. प्रदेश के सभी सीटों पर जनता का मूड जानने निकली ईटीवी भारत की टीम ने आज बस्तर संभाग के हाई प्रोफाइल सीट चित्रकोट से कांग्रेस प्रत्याशी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज से बातचीत की है. ETV भारत से बातचीत में दीपक बैज ने इस विधानसभा चुनाव में बड़े अंतर से जीतने और छत्तीसगढ़ में दोबारा सरकार बनाने का दावा किया है.
चित्रकोट सीट से भारी जीत का किया दावा: चित्रकोट से कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बैज ने कहा, "जिस प्रकार से पिछले 5 सालों में कांग्रेस पार्टी ने वादा करके उन वादों को पूरा किया है. वैसे ही एक बार फिर से प्रदेश के मुख्यमंत्री बस्तर दौर में रहे और उन्होंने बहुत सी घोषणाएं आम जनता के लिए की है. इन घोषणाओं और पिछले कार्यकाल में किये गए काम का फायदा कांग्रेस को मिलेगा. आने वाले विधानसभा चुनाव में हम चित्रकोट विधानसभा से 40 से 50 हजार वोटों के अंतर से जीत दर्ज करेंगे."
धर्मांतरण को लेकर बोले दीपक बैज: इसके अलावा बस्तर में धर्मांतरण के नाम पर दंगे जैसे स्थिति से निपटने के सवाल पर दीपक बैज ने कहा, धर्मांतरण का कोई मुद्दा ही नहीं है. भारतीय जनता पार्टी भाई से भाई को लड़ाने का काम कर रही है और जाति से जाति को लड़ाने का काम कर रही है. जिनके मन में ऐसी दंगे और लड़ाई झगड़े बातें होंगी, वही समाज में भी दिखेगी. धर्मांतरण के रास्ते सत्ता तक भाजपा नहीं पहुंच सकती."