जगदलपुर: छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने मंगलवार को प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान हड़ताल की वजह से सरकारी दफ्तरों का कामकाज आंशिक तौर पर प्रभावित हुआ. लगभग 3 सालों से की जा रही मांगों के पूरा नहीं होने से नाराज सरकारी कर्मचारियों ने अब अपनी मांगों को पूरा करने के लिए 3 चरणों में आंदोलन करने की योजना बनाई है. इसी के तहत मंगलवार को पहले चरण के धरना-प्रदर्शन में हर विभाग के 10 कर्मचारी शामिल हुए. अधिकारियों ने कलेक्ट्रेट में CM भूपेश बघेल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा है.
अपनी 14 मांगों के लिए प्रदर्शन कर रहे अधिकारियों ने कहा कि इस प्रदर्शन का सरकारी कामकाज पर कोई असर नहीं होगा. भोजन अवकाश में दोपहर के दौरान ही यह प्रदर्शन किया जाएगा. कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन योजना लागू करने सहित 14 मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन दिया है. मांग पूरी नहीं होने पर आगे आंदोलन करने की चेतावनी भी दी गई है.
पढ़ें:छत्तीसगढ़ अधिकारी-कर्मचारी संघ ने निकाली मशाल रैली, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन