जगदलपुर:छत्तीसगढ़ से लगे ओडिशा के सीमावर्ती इलाकों में ऑपरेशन मानसून संचालित करने के लिए जगदलपुर पुलिस कोआर्डिनेशन सेंटर में इंटरस्टेट बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में बस्तर आईजी के साथ ही संभाग के एसपी व ओडिशा के कोरापुट, मलकानगिरी, नवरंगपुर के पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.
इस बैठक में ओडिशा व छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के पुलिस अधिकारी मौजूद रहे. कई घंटों तक चली इस बैठक में विशेष रूप से नक्सल गतिविधियों को रोकने व आपराधिक मामलों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर चर्चा हुई. इसके अलावा छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों में सुरक्षा को लेकर भी रणनीति बनाई गई.
बैठक में क्या चर्चा हुई:बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि छत्तीसगढ़ के बस्तर, कोंडागांव व सुकमा जिले के सीमावर्ती इलाकों और ओडिशा के कोरापुट, मलकानगिरी व नवरंगपुर जिले के सीमावर्ती इलाकों में नक्सल विरोधी अभियान तेज करने, आपराधिक मामलों को रोकने, आगामी विधानसभा चुनाव में वीआईपी सुरक्षा देने के लिए व इन्वेस्टिगेशन में आपसी तालमेल मजबूत करने के लिए इंटर स्टेट बैठक आयोजित की गई थी.