जगदलपुर: कोरोना संक्रमण की वजह से मार्च महीने से यात्री ट्रेनों का संचालन बंद किया गया था. यात्री ट्रेन सेवा को दोबारा शुरू करने के लिए राज्य शासन की ओर से लगाई गई रोक के आरोपों को बस्तर कलेक्टर रजत बसंल ने खारिज किया है. बस्तर कलेक्टर का कहा कि छत्तीसगढ़ शासन ने जगदलपुर से विशाखापटनम सहित किसी भी अन्य रीजन में यात्री रेल सेवा को दोबारा शुरू करने पर कोई रोक नहीं लगाई है.
रजत बंसल ने कहा कि शासन चाहती है कि दोनों शहरों के बीच यात्री ट्रेनों का संचालन जल्द से जल्द शुरू हो. लोग सुचारू रूप से आना-जाना कर सकें और उनकी परिवहन संबंधी दिक्कतें दूर हो सके. उन्होंने कहा कि जगदलपुर से विशाखापटनम यात्री रेल सेवा जल्द शुरू करने की मांग को लेकर ईस्ट-कोस्ट रेलवे के डिवीजनल रेलवे मैनेजर को 16 अक्टूबर को पत्र भी लिखा गया था. जिसका जवाब अब तक नहीं मिला है. कलेक्टर का कहना है कि राज्य शासन कोशिश कर रही है कि जल्द से जल्द बस्तर के लोगों को यात्री ट्रेन की सेवा मिल सके और पूरी सुरक्षा के साथ उसका संचालन हो सके.
पढ़ें: GOOD NEWS: नए साल पर रेल यात्रियों को सौगात, जनवरी से लोकल ट्रेन सेवा हो सकती है शुरू