जगदलपुर : बस्तर के युवाओं में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, बस्तर के युवा सभी क्षेत्र में अब अपनी हुनर से देश दुनिया में अपनी पहचान बना रहे हैं. चाहे बस्तर के दंतेवाड़ा में रहने वाले मडाराम की बात हो या फिर नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के सहदेव की बात हो. इन दोनों ने अपने हुनर के बल पर देश में अपनी पहचान बना ली है और सोशल मीडिया में भी इनका वीडियो लगातार वायरल हो रहा है. जगदलपुर के रहने वाले एक ड्रमर ने संगीत के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना ली है. हम बात कर रहे हैं रमनदीप सिंह देवगन की. रमनदीप बस्तर से निकलकर बॉलीवुड तक का सफर तय कर चुके हैं. रमनदीप ने बॉलीवुड के कई फेमस संगीतकारों के साथ परफॉर्म किया है. यूट्यूब पर उनके वीडियो को लाखों लोग पसंद कर रहे हैं. इतना ही नहीं रमनदीप छत्तीसगढ़ के एकलौते ड्रमर हैं जिन्हें यूट्यूब ने सिल्वर प्ले बटन दिया है.
रमनदीप के पिता हरजीत सिंह पप्पू की-बोर्ड आर्टिस्ट है. उन्हें पहले ही यूट्यूब की तरफ से एक सिल्वर प्ले बटन मिल चुका है. अब उनके बेटे ने सिल्वर प्ले बटन हासिल कर लिया है. रमनदीप का परिवार शहर का पहला परिवार है जहां पिता-पुत्र दोनों ही यूट्यूब पर छाए हुए हैं. हरजीत सिंह पप्पू ने बताया कि उनका परिवार शुरू से ही संगीत के क्षेत्र में काम कर रहा है. उनकी एक छोटी-सी आर्केस्ट्रा भी संचालित होती है, जिसमें वे खुद की बोर्ड प्ले करते हैं. उनकी पत्नी गाना गाती है. उनके दो बेटो में एक बेटा गिटारिस्ट है और एक बेटा ड्रमर है.
बॉलीवुड संगीतारों के साथ कर चुके हैं परफॉर्म
बचपन से ही उन्होंने देखा कि उनके सबसे छोटे पुत्र रमनदीप सिंह को ड्रम बजाने में काफी रूचि है. ऐसे में उन्होंने रमन को ऑक्टोपैड गिफ्ट किया. जिसके बाद बेहद कम उम्र में ही रमनदीप सिंह ने अपने ड्रम बजाने की कला से बस्तर के साथ-साथ पड़ोसी राज्य ओडिशा के लोगों का भी दिल जीत लिया. रमनदीप ने रायपुर में आयोजित कई लाइव शो में परफॉर्मेंस दिया है. मुंबई में बॉलीवुड के महान संगीतकारों के साथ रमनदीप परफॉर्म कर चुके हैं.
नक्सलगढ़ के रैपर भोगेंद्र और सहदेव बने इंटरनेट सेंसेशन
रमनदीप बताते हैं कि उन्होने नेपाल में ड्रमर का कोर्स किया है. रमनदीप ने जब बजाना शुरू किया तब उसका वीडियो उन्होंने यूट्यूब पर डालना शुरू किया, जिसे लोगों ने बहुत ज्यादा पसंद किया. यूट्यूब में रमनदीप के एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं.