Chhattisgarh Election First Phase Nomination: छत्तीसगढ़ चुनाव के पहले चरण का नामांकन शुरू होते ही जगदलपुर कांग्रेस में बढ़ी कलह ! - छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव
Chhattisgarh Election First Phase Nomination: छत्तीसगढ़ चुनाव के पहले चरण के तहत नामांकन का दौर शुक्रवार से शुरू हो गया है. इस दौरान जगदलपुर से कांग्रेस नेता ने टिकट न मिलने पर पार्टी पर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि अगर पार्टी ने टिकट नहीं दिया तो निर्दलीय चुनाव लड़ूंगा.
जगदलपुर:छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव दो चरणों में हो रहा है. सात नवंबर को पहले चरण का मतदान है. इसके तहत बस्तर की सभी सीटों पर वोटिंग होगी. शुक्रवार 13 नवंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. शुक्रवार दोपहर तक जगदलपुर विधानसभा सीट से 2 और चित्रकोट विधानसभा सीट के लिए 2 व्यक्तियों ने आवेदन पत्र लिया है.
कांग्रेस नेता पार्टी से नाराज:बस्तर संभाग के 12 विधानसभा सीटों में एक जगदलपुर विधानसभा सीट है, ये सीट सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित है. इस सीट में कांग्रेसियों में टिकट को लेकर नाराजगी भी देखने को मिल रही है. यही कारण है कि शुक्रवार को नामांकन पत्र लेने के लिए कांग्रेस नेता टीवी रवि कलेक्ट्रेट पहुंचे थे. नामंकन पत्र लेने पहुंचे कांग्रेसी नेता टीवी रवि से ईटीवी भारत ने बातचीत की.
कांग्रेस में दिखा कलह : ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान टीवी रवि ने कहा कि, "जगदलपुर विधानसभा क्रमांक 86 का आवदेन लेने के लिए आया हूं. लंबे समय से कांग्रेस पार्टी के लिए सेवा कर रहा हूं. काफी समय से विधायक के टिकट के लिए दावेदारी कर रहा हूं. पिछले 2018 के विधानसभा चुनाव में भी मेरा नाम अंतिम समय में हटाया गया था. उससे पहले 15 सालों तक विपक्ष में रहते हुए कांग्रेस के लिए काम किया हूं. बूथ से लेकर सेक्टर और सेक्टर से लेकर ब्लॉक लेवल और विधानसभा लेवल तक मैंने काम किया है. पार्टी के हित में अपना 10 साल लगाया."
कांग्रेस 2018 में सरकार में आई. लेकिन मुझे कोई महत्वपूर्ण भूमिका नहीं दी गई. शायद पार्टी को लगता है कि मैं पार्टी का एक नागवारा बेटा हूं. जगदलपुर की जनता चाहती है कि वे उनके बीच में रहे. इसीलिए फॉर्म लेने आये हूं. अगर कांग्रेस की ओर से टिकट नहीं मिलता है तो निर्दलीय चुनाव लड़ूंगा. - टीवी रवि, कांग्रेस नेता
बता दें कि टीवी रवि के नामांकन पत्र लेने से ऐसा लगता है कि वो टिकट नहीं मिलने पर वह निर्दलीय चुनाव लड़ सकते है. इससे साफ है कि लोकल स्तर पर कई नेता टिकट की आस में हैं. ये नेता टिकट न मिलने पर नाराज हैं. इनकी नाराजगी का खामियाजा आने वाले दिनों में पार्टी को भुगतना पड़ सकता है.