छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Chhattisgarh Election First Phase Nomination: छत्तीसगढ़ चुनाव के पहले चरण का नामांकन शुरू होते ही जगदलपुर कांग्रेस में बढ़ी कलह !

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 13, 2023, 4:43 PM IST

Updated : Oct 13, 2023, 5:52 PM IST

Chhattisgarh Election First Phase Nomination: छत्तीसगढ़ चुनाव के पहले चरण के तहत नामांकन का दौर शुक्रवार से शुरू हो गया है. इस दौरान जगदलपुर से कांग्रेस नेता ने टिकट न मिलने पर पार्टी पर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि अगर पार्टी ने टिकट नहीं दिया तो निर्दलीय चुनाव लड़ूंगा.

Chhattisgarh Election First Phase Nomination
छत्तीसगढ़ चुनाव के पहले चरण का नामांकन शुरू

जगदलपुर कांग्रेस में बढ़ी कलह

जगदलपुर:छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव दो चरणों में हो रहा है. सात नवंबर को पहले चरण का मतदान है. इसके तहत बस्तर की सभी सीटों पर वोटिंग होगी. शुक्रवार 13 नवंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. शुक्रवार दोपहर तक जगदलपुर विधानसभा सीट से 2 और चित्रकोट विधानसभा सीट के लिए 2 व्यक्तियों ने आवेदन पत्र लिया है.

कांग्रेस नेता पार्टी से नाराज:बस्तर संभाग के 12 विधानसभा सीटों में एक जगदलपुर विधानसभा सीट है, ये सीट सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित है. इस सीट में कांग्रेसियों में टिकट को लेकर नाराजगी भी देखने को मिल रही है. यही कारण है कि शुक्रवार को नामांकन पत्र लेने के लिए कांग्रेस नेता टीवी रवि कलेक्ट्रेट पहुंचे थे. नामंकन पत्र लेने पहुंचे कांग्रेसी नेता टीवी रवि से ईटीवी भारत ने बातचीत की.

कांग्रेस में दिखा कलह : ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान टीवी रवि ने कहा कि, "जगदलपुर विधानसभा क्रमांक 86 का आवदेन लेने के लिए आया हूं. लंबे समय से कांग्रेस पार्टी के लिए सेवा कर रहा हूं. काफी समय से विधायक के टिकट के लिए दावेदारी कर रहा हूं. पिछले 2018 के विधानसभा चुनाव में भी मेरा नाम अंतिम समय में हटाया गया था. उससे पहले 15 सालों तक विपक्ष में रहते हुए कांग्रेस के लिए काम किया हूं. बूथ से लेकर सेक्टर और सेक्टर से लेकर ब्लॉक लेवल और विधानसभा लेवल तक मैंने काम किया है. पार्टी के हित में अपना 10 साल लगाया."

कांग्रेस 2018 में सरकार में आई. लेकिन मुझे कोई महत्वपूर्ण भूमिका नहीं दी गई. शायद पार्टी को लगता है कि मैं पार्टी का एक नागवारा बेटा हूं. जगदलपुर की जनता चाहती है कि वे उनके बीच में रहे. इसीलिए फॉर्म लेने आये हूं. अगर कांग्रेस की ओर से टिकट नहीं मिलता है तो निर्दलीय चुनाव लड़ूंगा. - टीवी रवि, कांग्रेस नेता

Chhattisgarh Congress candidates Viral list: छत्तीसगढ़ में इन विधायकों का कट सकता है टिकट !
Ravi Shankar Prasad Targets Baghel: रायपुर में रविशंकर प्रसाद, कहा- जो हाल अजीत जोगी का हुआ वही भूपेश बघेल का होगा
Kanker Assembly Young Voters: कांकेर विधानसभा के युवा वोटर्स के दिल की बात ETV भारत के साथ

बता दें कि टीवी रवि के नामांकन पत्र लेने से ऐसा लगता है कि वो टिकट नहीं मिलने पर वह निर्दलीय चुनाव लड़ सकते है. इससे साफ है कि लोकल स्तर पर कई नेता टिकट की आस में हैं. ये नेता टिकट न मिलने पर नाराज हैं. इनकी नाराजगी का खामियाजा आने वाले दिनों में पार्टी को भुगतना पड़ सकता है.

Last Updated : Oct 13, 2023, 5:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details