जगदलपुर: बस्तर संभाग के जगदलपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है. यहां बीजेपी के किरण देव और कांग्रेस से जतिन जायसवाल चुनावी रण में हैं. इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी किरण देव को भारी मतों से जीत मिली है.
Jagdalpur Assembly Seat Result 2023: जगदलपुर विधानसभा सीट से बीजेपी के किरण देव को मिली जीत - Jagdalpur Assembly Seat Result 2023
Jagdalpur seat result live बस्तर संभाग के जगदलपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी के किरणदेव और कांग्रेस के जतिन जायसवाल के बीच मुकाबला रहा. हालांकि इस सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की. Jagdalpur Assembly Seat Result
![Jagdalpur Assembly Seat Result 2023: जगदलपुर विधानसभा सीट से बीजेपी के किरण देव को मिली जीत Jagdalpur seat result](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/03-12-2023/1200-675-20167551-thumbnail-16x9-sampa.jpg)
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Dec 3, 2023, 7:57 AM IST
|Updated : Dec 3, 2023, 6:08 PM IST
जीत हार का फैक्टर: जगदलपुर विधानसभा सीट साल 2008 के चुनाव से पहले तक तो आदिवासियों के लिए आरक्षित थी. हालांकि एस सीट को अब सामान्य सीट घोषित कर दिया गया है. जगदलपुर विधानसभा सीट में करीब 60 से 65 फीसद आबादी सामान्य लोगों की है. इस सीट पर माहरा, धुरवा, मुरिया, माड़िया, सुंडी, मारवाड़ी समाज के लोग रहते हैं. यहां 35 से 40 फीसदी आबादी आदिवासियों की है. यही कारण है कि यहां पार्टियों का फोकस सामान्य कैटेगरी के लोगों पर रहता है. वहीं, इस सीट पर निर्णायक की भूमिका मारवाड़ी समाज निभाते हैं. यही वजह है कि दोनों प्रमुख राजनीतिक दल मारवाड़ी समाज से ही प्रत्याशी मैदान में उतारती है.
एक नजर साल 2018 के रिजल्ट पर:छत्तीसगढ़ में 2018 के विधानसभा चुनाव में जगदलपुर विधानसभा सीट पर 53 फीसद वोटिंग हुई. यहां कांग्रेस के उम्मीदवार रेखचंद जैन को 76 हजार 556 वोट मिले थे. वहीं, भाजपा के उम्मीदवार संतोष बाफना को 49 हजार 116 वोट मिले थे. कांग्रेस के उम्मीदवार रेखचंद जैन ने भाजपा के प्रत्याशी संतोष बाफना से 27 हजार 440 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी.