Bastar Assembly Seat Result 2023: बस्तर विधानसभा सीट पर लखेश्वर बघेल को मिली जीत - बस्तर विधानसभा सीट
LIVE Bastar, Chhattisgarh, Vidhan Sabha Chunav, Assembly Elections Result 2023 News Updates बस्तर विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी मनीराम कश्यप और कांग्रेस प्रत्याशी लखेश्वर बघेल के बीच मुकाबला था. इस सीट पर कांग्रेस को जीत मिली है. Bastar Assembly Seat Result 2023
बस्तर:छत्तीसगढ़ के बस्तर विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी लखेश्वर बघेल और बीजेपी प्रत्याशी मनीराम कश्यप आमने-सामने हैं. दोनों के बीच जबरदस्त मुकाबला है. इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी लखेश्वर बघेल को जीत मिली है.
बस्तर विधानसभा सीट को जानिए:बस्तर विधानसभा सीट आदिवासियों के लिए आरक्षित सीट है. इस क्षेत्र में नक्सलियों का दबदबा होने के कारण जनप्रतिनिधि भी यहां नहीं पहुंच पाते हैं. यहां के लोगों को मूलभूत सुविधाओं के लिए काफी जद्दोजहद करना पड़ता है. यहां की समस्या फ्लोराइड युक्त पानी की है. यहां के अधिकतर पंचायतों में लाल पानी आता है. इस पानी को पीकर लोग ग्रामीण गंभीर रूप से बीमार पड़ जाते हैं. पानी के साथ ही बिजली और सड़क की भी यहां समस्या बनी रहती है. साथ ही बेरोजगारी यहां सबसे बड़ी समस्या है.
बस्तर विधानसभा सीट में जातिगत समीकरण: बस्तर विधानसभा सीट आदिवासियों के लिए आरक्षित है. इस सीट पर तकरीबन 90 फीसद आबादी आदिवासियों की है. भतरा समाज के लोग यहां 70 फीसद हैं. 20 फीसद मुरिया जाति और 10 फीसद माहरा और सामान्य वर्ग के लोग रहते हैं. भतरा जाति के लोगों की संख्या सबसे अधिक होने के कारण पार्टियों का फोकस भी इसी जाति पर होता है.
एक नजर 2018 विधानसभा चुनाव के रिजल्ट पर: साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में बस्तर विधानसभा सीट पर 58 फीसद वोटिंग हुई थी. यहां से कांग्रेस के उम्मीदवार लखेश्वर बघेल को 74378 वोट मिले थे. भाजपा के उम्मीदवार सुभाऊ राम कश्यप को 40907 वोट मिले. कांग्रेस को 58 फीसद वोट मिले थे, जबकि भाजपा को 32 फीसद वोट मिले थे. भाजपा उम्मीदवार सुभाऊ राम कश्यप को हराकर कांग्रेस के लखेश्वर बघेल ने यहां से जीत हासिल की थी.