बस्तर:छत्तीसगढ़ में साल 2023 के विधानसभा चुनाव में दो चरणों का मतदान संपन्न हुए हैं. इसके बाद कांग्रेस पार्टी एक्शन मोड में नजर आई. रविवार को रायपुर के कांग्रेस कार्यालय में कुमारी शैलजा ने कांग्रेस प्रत्याशियों संग बैठक की. इसके बाद उन्होंने कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को निष्कासित कर दिया है. जगदलपुर में भी पार्टी की ओर से तीन कांग्रेस कार्यकर्ताओं को निष्कासित किया गया है. इन कार्यकर्ताओं पर पार्टी विरोधी काम करने का आरोप लगा है.
पार्टी ने तीन नेताओं को किया निष्कासित: दरअसल, चुनाव के दौरान ही टिकट बंटवारे को लेकर कांग्रेस के कई कार्यकर्ता नाराज हो गए थे. कई नेताओं ने पार्टी के खिलाफ बगावत छेड़ दी. तो कई कार्यकर्ता पार्टी विरोधी कार्यों में शामिल हुए. ऐसे कार्यकर्ताओं पर कांग्रेस ने एक्शन लिया है. पार्टी की ओर से ऐसे कार्यकर्ताओं को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है.पार्टी ने बागी नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. निष्कासित कांग्रेस नेताओं में कुक्की झारी, कमल झज्झ और विक्रम शर्मा शामिल हैं.