जगदलपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में भाजपा ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. इस शानदार जीत के बाद छत्तीसगढ़ भाजपा ने आदिवासी नेता विष्णु देव साय को राज्य की कमान सौंपी है. अब छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा की नजर लोकसभा चुनाव 2024 पर है. छत्तीसगढ़ भाजपा अब बस्तर से लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंकने की तैयारी कर रही है. मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार 6 जनवरी को सीएम साय बस्तर दौरे पर पहुंचकर मिशन 2024 के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे.
छत्तीसगढ़ भाजपा का मिशन 2024, बस्तर में सम्मेलन: बस्तर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एक विशाल संभागस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे. यह सम्मेलन जगदलपुर शहर के पीजी कॉलेज मैदान में होगा. भाजपा इस सम्मेलन की तैयारी में जुटी है. वन मंत्री केदार कश्यप ने बस्तर में भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक ली है. उन्होंने सभी व्यवस्थाएं तय समय पर पूरा करने के निर्देश दिए हैं.