छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ भाजपा का मिशन 2024,बस्तर से शंखनाद,सीएम साय भरेंगे कार्यकर्ताओं में जोश

Chhattisgarh BJP Mission 2024 छत्तीसगढ़ भाजपा मिशन 2024 की तैयारी में जुट गई है. सीएम विष्णुदेव साय शनिवार को बस्तर दौरे पर हैं. नए साल में नए सिरे से सीएम साय कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे ताकि लोकसभा चुनाव के लिए उन्हें रिचार्च किया जा सके.

BJP mission 2024
भाजपा का मिशन 2024

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 5, 2024, 2:31 PM IST

जगदलपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में भाजपा ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. इस शानदार जीत के बाद छत्तीसगढ़ भाजपा ने आदिवासी नेता विष्णु देव साय को राज्य की कमान सौंपी है. अब छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा की नजर लोकसभा चुनाव 2024 पर है. छत्तीसगढ़ भाजपा अब बस्तर से लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंकने की तैयारी कर रही है. मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार 6 जनवरी को सीएम साय बस्तर दौरे पर पहुंचकर मिशन 2024 के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे.

छत्तीसगढ़ भाजपा का मिशन 2024, बस्तर में सम्मेलन: बस्तर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एक विशाल संभागस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे. यह सम्मेलन जगदलपुर शहर के पीजी कॉलेज मैदान में होगा. भाजपा इस सम्मेलन की तैयारी में जुटी है. वन मंत्री केदार कश्यप ने बस्तर में भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक ली है. उन्होंने सभी व्यवस्थाएं तय समय पर पूरा करने के निर्देश दिए हैं.

बस्तर में भाजपा का सम्मेलन: शनिवार को पहले भाजपा कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह होगा. बस्तर संभाग के सभी सात जिलों के भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. कार्यकर्ताओं का यह सम्मेलन छत्तीसगढ़ के दूसरे संभागों में भी होगा.

''लंबे चुनावी माहौल के बाद कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हो रहा है. इसी सम्मेलन से लोकसभा चुनाव के शंखनाद की तैयारी है. कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे. मुख्यमंत्री बनने के बाद सीएम साय के पहले बस्तर दौरे को लेकर कार्यकता उत्साहित हैं. संभाग से हजारों कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.'' -संजय पांडेय,भाजपा प्रवक्ता

बस्तर पुलिस अलर्ट: मुख्यमंत्री के दौरे के मद्देनजर बस्तर पुलिस ने भी सुरक्षा की कमान संभाल ली है. बस्तर में चप्पे चप्पे पर जवानों की तैनाती की गई है. शहर के चारों तरफ आने जाने वाली सभी गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है.

राहुल की यात्रा पर ओम माथुर का तंज, कहा- पहले अपने साथ करें न्याय, 65 साल तक देश को इन्होंने लूटा
रायपुर में दिखेगा राम मंदिर जैसा नजारा, महोत्सव के गेट को अयोध्या की तर्ज पर सजाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details