बस्तर:कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान में डियर पार्क से 52 चीतलों को जंगल में छोड़ा गया है. इन सभी चीतलों को विभाग ने कुछ साल पहले प्रजनन केंद्र में रखा था. जहां ये चीतल पले बढ़े. जिसके बाद अब सभी चीतलों को जंगल में छोड़ दिया गया है. कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के अधिकारियों का मानना है कि अब बस्तर के जंगलों में एक बार फिर चीतलों की झुंड दिखाई देगी. खुले जंगल में रहने से इनकी संख्या भी कई गुना बढ़ेगी. साथ ही मांसाहारी जानवर भी इसी जंगल को स्थायी ठिकाना बनाएंगे. यह पहला मौका है जब इतनी बड़ी संख्या में चीतलों को जंगलों में छोड़ा गया है. कांगेर वैली राष्ट्रीय उद्यान में इन चीतलों की सुरक्षा के लिए भी खास इंतजाम किए गए हैं.
कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान में छोड़े गए चीतल: बस्तर के वाइल्ड लाइफ सीसीएफ एके श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया "कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान में शाकाहारी पशु ,पक्षी और मगरमच्छ बड़ी तादाद में है. लेकिन विभाग की तरफ से मांसाहारी जानवरों का भी पता लगाया जा रहा है. कुछ साल पहले कांगेर घाटी के राष्ट्रीय उद्यान में तेंदुआ और अन्य जंगली जानवरों की देखने की भी पुष्टि हुई थी, लेकिन बड़े क्षेत्र में फैले कांगेर वैली राष्ट्रीय उद्यान में कुछ महीनों से मांसाहारी जंगली जानवरों को नहीं देखा गया है. डियर पार्क के अंदर ही चीतलों के लिए प्रजनन केंद्र बनाया गया है. जहां कुछ साल पहले बाहर से चीतलों को लाकर इस प्रजनन केंद्र में रखा गया था. अब इन सभी चीतलों को खुले जंगल में छोड़ दिया गया है."