जगदलपुर : ST(शेड्यूल ट्राइब), SC (शेड्यूल कास्ट), OBC(अदर बैकवर्ड कास्ट) संयुक्त मोर्चा संघ के प्रदेश में बुलाए गए बंद का बस्तर में असर देखने को मिला. बंद के समर्थन में शहर के संस्थान सुबह से बंद रहे. संयुक्त मोर्चा संघ उच्च न्यायालय के फैसले का विरोध कर रहा है. प्रदेश सरकार ने पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को बढ़ाकर 27 प्रतिशत कर दिया था, जिस पर उच्च न्यायालय ने रोक लगा दी है.
जगदलपुर : प्रदेशव्यापी बंद को समर्थन, नहीं खुले प्रतिष्ठान और संस्थान - demand for OBC reservation
बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स ने बंद को समर्थन दिया, जिससे बस्तर मे बंद का व्यापक असर देखने को मिला.
बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स ने बंद को समर्थन दिया, जिससे बस्तर मे बंद का व्यापक असर देखने को मिला. साथ ही संयुक्त मोर्चा संघ के पदाधिकारी भी सुबह से शहर मे रैली निकालकर शहर के मुख्य बाजारों के साथ ही सभी प्रतिष्ठानों और संस्थानों को बंद करवाते नजर आए.
संयुक्त मोर्चा संघ की मांग है कि, उच्च न्यायालय स्टे को हटाकर मुख्यमंत्री के घोषणा अनुसार छत्तीसगढ के पिछड़ा वर्ग के लोगों को 27 प्रतिशत आरक्षण मिलने दे. अगर मांग पूरी नहीं होती है तो संयुक्त मोर्चा संघ ने उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है.