जगदलपुर : सड़क हादसे रोकने और नियमों का पालन कराने के लिए यातायात विभाग ने कमर कस ली है. ऐसे वाहन जो ओवरलोड, बिना परमिट , बिना लाइसेंस के सड़कों पर रफ्तार के साथ दौड़ रहे हैं,सभी के खिलाफ कार्रवाई की गई (Challan action on breaking traffic rules ) है. साथ ही यात्री बसों के चालक-परिचालक बिना वर्दी के होने और परमिट से अधिक यात्रियों के बस से मिलने के कारण वाहन चालकों को समझाईश दी गई है. बस्तर में दोबारा परिवहन नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर वाहन की जब्ती करने के निर्देश दिए गए (breaking traffic rules in Jagdalpur ) हैं.
जगदलपुर में परिवहन विभाग मुस्तैद, यातायात नियम तोड़ने पर चालानी कार्रवाई - जगदलपुर ASP क्राइम हेमसागर सिदार
Jagdalpur latest news बस्तर संभाग की सड़कों में चल रहे वाहन परिवहन नियमों को लगातार उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं. जिसके कारण सड़क दुर्घटनाएं काफी बढ़ रही है. इस पर परिवहन विभाग ने ऐसे वाहन के साथ चालकों पर कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. विभागीय आंकड़ें के अनुसार बीते एक माह में विभाग ने 2284 वाहनों पर कार्यवाई करते हुए 54 लाख से अधिक का जुर्माना वसूला है. साथ ही 23 वाहनों से टैक्स के 11 लाख रुपये से अधिक वसूले गए हैं.
जिला स्तरीय समिति का गठन : जगदलपुर ASP क्राइम हेमसागर सिदार ने बताया कि '' बस्तर जिले में 2 राष्ट्रीय राजमार्ग NH-30 व NH-63 जुड़ी हुई है. इस मार्ग में हर समय गाड़ियां चलती है.जिससे सड़क दुर्घटनाएं भी होती हैं. ऐसे में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए बस्तर पुलिस ने एक जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति का गठन किया है. इस समिति में NHPWD, RTO, पुलिस और अन्य संबंधित एजेंसियां शामिल हैं. जिनके द्वारा प्रतिमाह सड़कों का विजिट करके सुरक्षात्मक उपाय किया जा रहा है.
नेशनल हाईवे पर पेट्रोलिंग :इसके अलावा नेशनल हाईवे पेट्रोलिंग के लिए उच्च स्तर की गाड़ी बस्तर पुलिस ने दी है. साथ ही जागरूकता अभियान चलाते हुए स्कूलों के अलावा शहर में लोगों को जानकारी देने के साथ ही जागरूक किया जा रहा है. और लगातार परिवहन नियमों का उनलंघन करने वाले लोगों पर चालानी कार्यवाई भी की जा रही है.Jagdalpur latest news