छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बस्तर: केंद्रीय जेल जगदलपुर बन रहा कोरोना हॉटस्पॉट, 50 पार पहुंचा आंकड़ा - Bastar Corona Update

जगदलपुर शहर में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. कोरोना वायरस की चपेट में आए केंद्रीय जेल भी कोरोना हॉटस्पॉट बनता जा रहा है.

Central Jail Jagdalpur
केंद्रीय जेल जगदलपुर बन रहा कोरोना हॉटस्पॉट

By

Published : Aug 30, 2020, 10:10 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

बस्तर:केंद्रीय जेल जगदलपुर कोरोना हॉटस्पॉट बनता जा रहा है. यहां रोजाना कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हो रही है. पिछले सप्ताह भर में सेंट्रल जेल जगदलपुर से 50 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई है, जिनमें से जेल स्टॉफ सहित बंदी कैदी भी संक्रमित पाए गए हैं.

जानकारी के मुताबिक थानों से जेल लाए जा रहे नए कैदियों से यह संक्रमण फैल रहा है. बीती शाम शनिवार को सर्वाधिक 31 कोरोना संक्रमित सेंट्रल जेल से मिले थे. इससे पहले 15 बंदी और 7 स्टाफ मिले थे. केंद्रीय जेल जगदलपुर में फिलहाल एहतियात के तौर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. साथ ही हॉटस्पॉट क्षेत्र होने की वजह से पूरी सावधानी बरती जा रही है.

जेल में ही बनाया गया क्वॉरेंटाइन सेंटर

दरसअल, सेंट्रल जेल जगदलपुर में पूरे संभाग भर से कैदियों को भेजा जाता है. ऐसे में लगातार कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से जेल प्रशासन भी चिंतित है. एहतियात के तौर पर जेल प्रशासन ने क्वॉरेंटाइन सेंटर जेल के अंदर बना रखा है और अधिकतर कोरोना के लक्षण वाले कैदी को वहां रखा जा रहा है. सूत्र बताते हैं कि ज्यादातर कैदियों को क्वॉरेंटाइन सेंटर से दूर रखा जाता है.

लापरवाही की वजह से बड़ी संख्या में मिल रहे संक्रमित

जगदलपुर शहर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने से कोरोना मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है. रोजाना बड़ी संख्या में मेडिकल कॉलेज डिमरापाल और अस्पताल में टेस्ट हो रहे हैं और उनमें संक्रमित मरीज काफी ज्यादा तादाद में मिल रहे हैं, जिसे लेकर जिला प्रशासन भी सकते में है.

भयावह हो सकती है स्थिति

जगदलपुर शहर के हालात अगर ऐसे ही रहे, तो आने वाले दिनों में स्थिति भयावह हो सकती है. मौजूदा हालात को देखते हुए लोगों को ज्यादा से ज्यादा सावधानी बरतने की आवश्यकता है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details