बस्तर:केंद्रीय जेल जगदलपुर कोरोना हॉटस्पॉट बनता जा रहा है. यहां रोजाना कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हो रही है. पिछले सप्ताह भर में सेंट्रल जेल जगदलपुर से 50 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई है, जिनमें से जेल स्टॉफ सहित बंदी कैदी भी संक्रमित पाए गए हैं.
जानकारी के मुताबिक थानों से जेल लाए जा रहे नए कैदियों से यह संक्रमण फैल रहा है. बीती शाम शनिवार को सर्वाधिक 31 कोरोना संक्रमित सेंट्रल जेल से मिले थे. इससे पहले 15 बंदी और 7 स्टाफ मिले थे. केंद्रीय जेल जगदलपुर में फिलहाल एहतियात के तौर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. साथ ही हॉटस्पॉट क्षेत्र होने की वजह से पूरी सावधानी बरती जा रही है.
जेल में ही बनाया गया क्वॉरेंटाइन सेंटर
दरसअल, सेंट्रल जेल जगदलपुर में पूरे संभाग भर से कैदियों को भेजा जाता है. ऐसे में लगातार कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से जेल प्रशासन भी चिंतित है. एहतियात के तौर पर जेल प्रशासन ने क्वॉरेंटाइन सेंटर जेल के अंदर बना रखा है और अधिकतर कोरोना के लक्षण वाले कैदी को वहां रखा जा रहा है. सूत्र बताते हैं कि ज्यादातर कैदियों को क्वॉरेंटाइन सेंटर से दूर रखा जाता है.