जगदलपुर: बस्तर जिले में पिछले 3 वर्षों से लगातार लूट और ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पुलिस भी इनमें से ज्यादातर मामलों को सुलझाने में असफल साबित हुई है और न ही वह आरोपियों को गिरफ्तार कर पाई है. लिहाजा अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि वह शहर में लूट के बड़ी वारदातों को भी अंजाम देने लगे हैं.
बस्तर में लूट के मामले बढ़े जगदलपुर में 4 दिन पहले बदमाशों ने बंदूक के नोक पर एक सर्राफा व्यापारी से आधा किलो सोना और 50 हजार कैश लूट लिया. जिसके बाद शहर के व्यापारियों में दहशत का माहौल बना हुआ है. पुलिस घटना के 4 दिन बाद भी आरोपियों का कोई सुराग नहीं लगा पाई है. हालांकि बस्तर पुलिस के आला अधिकारी दावा कर रहे हैं कि जल्द ही लूट के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
2018 से अब तक 18 लूट के मामले
इस तरह शहर में बढ़ते अपराधों से अब बस्तर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं. बीते कुछ वर्षों में शहर में लूट और उठी के मामले बढ़े हैं. बदमाश शहर के बड़े व्यापारियों को निशाना बना रहे हैं. साल 2018 से अब तक कुल 18 मामले लूट और ठगी के सामने आए हैं.
शहर में हुई लूट की ये वारदातें.
- रेलवे स्टेशन के पास एक किराना स्टोर से महिला के गले से सोने की चेन की लूट.
- महारानी अस्पताल में कार्यरत एक स्टाफ नर्स के गले से चांदनी चौक में सोने की चैन की लूट.
- चांदनी चौक में ऑटो में बैठते वक्त बैग छीनकर दो बदमाश मोटरसाइकिल से फरार हुए .
- अनुपमा टॉकीज रोड पर सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले 2 महिलाओं में से एक महिला के गले से सोने की चेन की लूट.
- शहर के आनंद लॉज के सामने से 5 लाख रूपए की उठी.
- धरमपुरा में एक महिला के गले से सोने की चैन लूटकर दो युवक फरार.
- पीजी कॉलेज की शिक्षिका के बैंक से 3 लाख रूपए का बैग छीनकर दो युवक फरार.
- कोतवाली थाना से महज कुछ दूरी पर स्थित शहर के एक व्यापारी फिरोज खान की कार से 5 लाख रूपए की लूट.
- मोती तालाब पारा से एक्टिवा की डिक्की से 5 लाख रूपए के जेवर चोरी.
व्यापारियों में दहशत का माहौल
शहर में लगातार बढ़ रहे इस तरह के मामले के मद्देनजर व्यापारियों में दहशत का माहौल है. बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष किशोर पारख का कहना है कि कुछ दिनों पहले बंदूक की नोक पर हुई लूट की वारदात के बाद शहर के सभी व्यापारियों में दहशत का माहौल है. जिस तरह से अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद व्यापारी पर गोली भी चलाई, उससे व्यापारियों अब अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि ऐसे अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए व्यापारी संघ ने बस्तर एसपी को ज्ञापन भी सौंपा है. शहर में गश्ती बढ़ाने के साथ ही पुलिस और निगम के द्वारा शहर के चौक चौराहों में लगाई गई सीसीटीवी कैमरे को भी दुरुस्त करने की मांग की गई है.
सराफा व्यापारी से लूट के मामले में 'बेसुराग' पुलिस, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए बनाई 5 टीम
आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
किशोर पारख ने कहा कि भविष्य में ऐसी घटना न हो इसके लिए बस्तर पुलिस को रात में गश्ती बढ़ाए जाने के साथ ही मुस्तैद रहने के लिए भी व्यापारी संघ ने निवेदन किया है. साथ ही सर्राफा व्यापारी से लूट के मामले में जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी करने की मांग भी एसपी से की गई है.
आरोपियों की तलाश
मामले पर बस्तर एएसपी ओमप्रकाश शर्मा ने कहा कि घटना के बाद से लगातार पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. बकायदा इसके लिए बस्तर एसपी के नेतृत्व में पांच अलग-अलग टीमें भी बनाई गई हैं. जिनके द्वारा जिले के साथ पड़ोसी राज्य ओडिशा में भी आरोपियों की तलाश की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. उन्होंने कहा है कि साइबर के माध्यम से कुछ सुराग जरूर हाथ लगे हैं, लेकिन अब तक पुलिस अपराधियों तक नहीं पहुंच सकी हैं.
एएसपी ओमप्रकाश ने कहा कि शहर में अपराधों को रोकने के लिए बस्तर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. पिछले साल हुई कुछ घटनाओं में पुलिस को सफलता नहीं मिली, लेकिन लगातार इन मामलों को ध्यान में रखते हुए आरोपियों की तलाश की जा रही है. एएसपी ने कहा कि जल्द ही पुलिस अपराधियों तक पहुंचेगी और उन्हें गिरफ्तार भी करेगी.