छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बस्तर में कार्गो सेवा की शुरुआत, व्यापारियों को मिलेगा फायदा - बस्तर में लॉकडाउन

जगदलपुर में मंगलवार से कार्गो सेवा शुरू हो गई है. बस्तर में लॉकडाउन की वजह से ये सुविधा शुरू की गई है. जिससे शहर में जरूरी सामान पहुंच सकेंगे.

cargo service started in bastar
कार्गो सेवा की शुरुआत

By

Published : May 11, 2021, 9:58 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: अलायंस एयर की कार्गो सेवा बस्तर में भी शुरू हो गई है. 10 मई से इसके लिए जगदलपुर एयरपोर्ट से बुकिंग भी शुरू हो गई है. कंपनी के अफसरों ने कुरियर सर्विसेज और पोस्ट ऑफिस से भी बातचीत कर रखी है. हैदराबाद और रायपुर से आने वाली व्यापारिक सामग्री इस कार्गो के जरिए जगदलपुर पहुंच सकेगी.

बस्तर में कार्गो सेवा की शुरुआत

इधर जगदलपुर के स्थानीय व्यापारियों को भी एयर सप्लाई चेन तैयार करने से फायदा होगा. ये कार्गो सेवा फिलहाल 300 किलो की क्षमता से शुरू हो रही है. जिसका मतलब ये है कि हल्के सामान रायपुर और हैदराबाद से जगदलपुर लाए जा सकेंगे.

नस काटने के बाद तड़प रहा था युवक, रास्ते से गुजर रही महिला स्वास्थ्यकर्मियों ने बचाई जान

तय किया जाएगा शुल्क

भविष्य में इसे और बढ़ाया जा सकता है. खास तौर पर वर्तमान में फैले कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए मेडिकल उपकरण, दवा सहित औद्योगिक उपयोग के अन्य जरूरी सामान और इमरजेंसी के दौरान इससे जुड़े सामान भी लाए जा सकेंगे. जिससे बस्तर के लोगों को फायदा होगा. इसे लेकर एयर एलायंस के अधिकारियों का कहना है कि अलग-अलग तरह के कुरियर कंपनी से संपर्क कर शुल्क अंतिम रूप से तय कर दिया जाएगा.

बस्तर के व्यापारियों को होगा फायदा

दरअसल अब तक केवल सड़क मार्ग से ही सामानों का आयात-निर्यात होता था. वर्तमान में कोरोना महामारी की वजह से लगाे लॉकडाउन से कई जरूरी सामान जगदलपुर नहीं पहुंच पा रहे हैं. ऐसे में बस्तर में शुरू की गई कार्गो सेवा से निश्चित रूप से बस्तरवासियों के साथ बस्तर के व्यापारियों को काफी फायदा होगा. मेडिकल जैसे जरूरी उपकरण और दूसरे सामान भी केवल डेढ़ घंटे के भीतर जगदलपुर पहुंच सकेंगे. बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में इसकी क्षमता बढ़ाई जा सकती है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details