CAPF Plantation Drive: नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में आईटीबीपी ने 20 हजार से ज्यादा वृक्षारोपण किया - भारत तिब्बत सीमा पुलिस
CAPF Plantation Drive आईटीबीपी ने सीएपीएफ वृक्षारोपण अभियान के हिस्से के रूप में छत्तीसगढ़ के नक्सल इलाकों में 20 हजार से ज्यादा पौधे लगाए हैं. यह कार्य सीएएफ प्लांटेशन ड्राइव के तहत किया गया है. ITBP Tree Plantation Work in Naxal Areas
सीएपीएफ वृक्षारोपण अभियान
By
Published : Aug 18, 2023, 11:09 PM IST
रायपुर/ जगदलपुर: भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) बल ने मेगा सीएपीएफ वृक्षारोपण अभियान के तहत छत्तीसगढ़ के नक्सल हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में 20,000 से ज्यादा पौधे लगाए. नारायणपुर और कोंडागांव जिले के अलावा राजनांदगांव के मोहला मानपुर चौकी और खैरागढ़ छुईखदान गंडई क्षेत्रों में एक दिवसीय वृक्षारोपण अभियान चलाया गया
आईटीबीपी के अधिकारियों ने दी जानकारी:एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) और गृह मंत्रालय की कमान के तहत अन्य बलों को शुक्रवार को लगभग 11 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया था. आईटीबीपी ने छत्तीसगढ़ में 20,000 से अधिक पौधे लगाए. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले स्थानीय लोगों और स्कूल जाने वाले बच्चों के साथ पौधारोपण किया गया.
ITBP नक्सल मोर्चे पर निभा रहा अहम भूमिका: आईटीबीपी को मुख्य रूप से भारत-चीन वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) की 3,388 किलोमीटर की सुरक्षा का काम सौंपा गया है. इसके अलावा ITBP नक्सल प्रभावित क्षेत्रोें में भी अपनी सेवाएं दे रहा है. जिसमें छत्तीसगढ़ भी शामिल है. यहां के बस्तर इलाके में आईटीबीपी के जवान नक्सल ऑपरेशन में हिस्सा ले रहे हैं.
अमित शाह ने सीएपीएफ बल से की थी अपील: ग्रेटर नोएडा में गृहमंत्री अमित शाह ने 'पीपल' (फिकस रिलिजियोसा) का पौधा लगाया. इसके साथ, देशव्यापी सीएपीएफ वृक्षारोपण अभियान ने चार करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. अमित शाह ने अपने मंत्रालय के अधीन सीएपीएफ और अन्य बलों से 'पर्यावरण संरक्षण' को लेकर खास अपील की थी. इसके तहत इस साल के अंत तक पांच करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य हासिल करने का आग्रह किया था. अमित शाह ने 12 जुलाई, 2020 को हरियाणा के गुरुग्राम में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) शिविर से सीएपीएफ वृक्षारोपण अभियान शुरू किया था.