छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जगदलपुर : वार्डवासियों ने किया चुनाव बहिष्कार का ऐलान, घर के बाहर लिखा 'नो पट्टा-नो वोट' - नो पट्टा नो वोट

शहर के एक वार्ड के लोगों ने पट्टे की मांग को लेकर निकाय चुनाव के बहिष्कार का मन बना लिया है. वार्डवासियों ने अपने घरों के बाहर नो पट्टा-नो वोट के पर्चे चिपका दिए हैं.

No Patta No Vote
नो पट्टा नो वोट

By

Published : Dec 13, 2019, 11:52 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुर : नगरीय निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशी प्रचार-प्रसार में जुट गए हैं. वहीं शहर का एक वार्ड ऐसा है जहां प्रत्याशी वार्डवासियों के सवालों का जवाब नहीं दे पा रहे हैं. वार्ड में घुसते ही प्रत्याशियों को लोगों के घरों के बाहर लगे पर्चों का सामना करना पड़ता है. यहां वार्डवासी चुनाव के विरोध में उतर आए हैं, जिले में चुनाव की घोषणा के बाद इस तरह का विरोध पहली बार देखने को मिला है.

वार्डवासियों ने घर के बाहर लिखा नो पट्टा-नो वोट

दरअसल, राजीव नगर वार्ड 33 में वार्डवासियों ने अपने घर के बाहर 'नो पट्टा नो वोट' का पर्चा चिपका रखा है. वार्डवासी आबादी पट्टा नहीं दिए जाने से नाराज हैं. इस वार्ड को राजस्व सर्वे में जंगल वाला क्षेत्र दर्शाया गया है. राजस्व विभाग की त्रुटि को लेकर वार्डवासियों ने इसे सुधारने की मांग भी की थी, जिससे नाराज वार्डवासियों ने अपने घरों के सामने पर्चा चिपका रखा है.

पढ़ें: भारतीय हस्तशिल्प सप्ताहः रंग-बिरंगी है यहां की कला, संस्कृति की धरोहर

वोट मांगने पहुंच रहे प्रत्याशी वार्डवासियों की मांग पर पट्टे के लिए संघर्ष करने की बात कर रहे हैं. वहीं वार्डवासी निकाय चुनाव का बहिष्कार करने की बात कर रहे हैं.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details