जगदलपुर:त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में जगदलपुर ब्लॉक के चौकावाड़ा पंचायत में चुनाव हुआ था, जिसके बाद मतगणना में कोमलसाय बघेल नाम का सरपंच प्रत्याशी हार गया. हार के बाद कोमलसाय बघेल ने चुनाव ड्यूटी में शामिल अधिकारियों पर धांधली का आरोप लगाया है.
पीठासीन अधिकारी पर गंभीर आरोप सरपंच प्रत्याशी का कहना है कि 'पीठासीन अधिकारी ने जीते हुए सरपंच प्रत्याशी से पैसे लेकर फर्जी तरीके से मतगणना कराया और उसे हराने की साजिश रची है.' जिस वजह से सरपंच प्रत्याशी ने 4 फरवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर चौकावाडा पंचायत में दोबारा मतगणना कराने की मांग कलेक्टर से की है.
चौकावाड़ा पंचायत के संरपच प्रत्याशी कोमलसाय ने बताया कि 'बीते 28 जनवरी को मतगणना के दौरान उनके समर्थकों को साजिश के तहत केन्द्र से बाहर कर दिया. जिसके बाद मतदान कर्मियों ने जीते हुए सरपंच प्रत्याशी के साथ मिलीभगत कर मतगणना में धांधली करते हुए उन्हे विजय घोषित कर दिया. कोमलसाय ने बूथ के पीठासीन अधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि 'पीठासीन अधिकारी के श्रेय पर ही मतदान कर्मियों की ओर से फर्जी तरीके से मतगणना कराकर उन्हे हराया गया है.'
पढ़े: धमतरी: पंचायत चुनाव में कांग्रेस ने मारी बाजी, 10 में से 8 सीटों पर किया कब्जा
कोमलसाय ने कहा कि 'पिछले कई दिनों से वे कलेक्टर से इसकी शिकायत करने के लिए पहुंच रहे है. लेकिन उन्हे समय नहीं दिया जा रहा है, जिसकी वजह से 4 फरवरी को उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर चौकावाड़ा में फिर से मतगणना कराने की मांग की है.'