बस्तर: मिनी नियाग्रा के नाम से मशहूर चित्रकोट जलप्रपात में व्यापारी ने छलांग लगा दी है. जलप्रपात के नजदीक सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने की वजह से एक और आत्महत्या की घटना सामने आई है. घटना के बाद एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर तलाशी शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें:सारंगढ़ बिलाईगढ़ में छात्र ने लगाई फांसी, टीचर पर प्रताड़ना का आरोप
जानें कैसे हुआ हादसा:मिली जानकारी के अनुसार, कोंडागांव के व्यापारी व्यापार के सिलसिले में चित्रकोट के मुंडागांव बाजार पहुंचे थे. बाजार समाप्त होने के बाद व्यापारी ने अपने ड्राइवर के साथ चित्रकोट जलप्रपात घूमने पहुंचे. जहां व्यापारी ने चित्रकोट जलप्रपात के ऊपर से सीधे छलांग लगा दी. इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ को सूचना दिया और रेस्क्यू टीम बुलाई गई. हालांकि बहाव काफी तेज होने की वजह से रेस्क्यू चालू नहीं किया जा सका है. व्यापारी के ड्राइवर ने बताया कि कुछ दिनों से व्यापार को लेकर काफी डिप्रेशन में चल रहे थे.
इससे पहले भी एक महिला ने चित्रकोट जलप्रपात के ऊपर से छलांग लगाकर आत्महत्या की थी. हालांकि उसका वीडियो काफी वायरल हो चुका था और वह नेशनल मुद्दा बना हुआ था. इसके बावजूद भी चित्रकोट जलप्रपात में सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं. जिसकी वजह से आज फिर एक आत्महत्या का मामला सामने आया है. कई बार जिला प्रशासन के साथ बस्तर पुलिस को भी सुरक्षा का इंतजाम नहीं होने की खबर प्रमुखता से दिखाई गयी थी. इसके बावजूद भी जलप्रपात में सुरक्षा नहीं होने की वजह से आज एक और जान चली गई.
रेस्क्यू अभियान जारी:वहीं लोहंडीगुड़ा एसडीओपी का कहना है कि "जैसे ही उन्हें इस घटना की सूचना मिली. तत्काल पुलिस की टीम चित्रकोट जलप्रपात पहुंची. जब व्यापारी सुरक्षा घेरे को पार कर रहा था. तब स्थानीय लोगों ने भी रोकने की कोशिश की लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और व्यापारी ने छलांग लगा दी. हालांकि रेस्क्यू टीम भी पहुंच चुकी है लेकिन बहाव काफी तेज है इस वजह से रेस्क्यू में बाधा बन रही है.