जगदलपुर:बस्तर से रायपुर की ओर जाने वाली सभी यात्री बसों के परमिट रायपुर में पास किए जाने को लेकर 'बस्तर बस ऑनर्स संघ' अब विरोध में उतर आया है. बस्तर बस ऑनर्स संघ के पदाधिकारियों ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कुछ बड़े बस के मालिकों पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. बस्तर बस ऑनर्स संघ ने बताया कि राजधानी में कुछ बड़े बस मालिक हैं, जिन्होंने बस्तर के बसों की परमिट सहित अन्य कामों को रायपुर में करवा दिया है, जिसके कारण बस्तर के बस मालिक खासे नाराज नजर आ रहे हैं.
'एकाधिकार समाप्त करें सरकार, वरना होगी भूख हड़ताल' - 'बस्तर बस ऑनर्स संघ' ने सरकार को चेतावनी
बस्तर से रायपुर की ओर जाने वाली सभी यात्री बसों के परमिट रायपुर में पास किए जाने को लेकर 'बस्तर बस ऑनर्स संघ' अब विरोध में उतर आया है. 'बस्तर बस ऑनर्स संघ' ने सरकार को चेतावनी दी है, जिसमें बस एशोसिएशन ने कहा है कि सरकार एकाधिकार समाप्त करें, नहीं तो वे भूख हड़ताल करेंगे.
इस दौरान संघ ने बताया कि रायपुर में विभाग के बड़े अधिकारियों की मनमानी के कारण बस संचालन और परमिट के लिए रायपुर तक दौड़ लगाना पड़ता है. बस ऑनर्स संघ के पदाधिकारियों ने समस्या को लेकर बस्तर के सभी विधायकों सहित मंत्री और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सलाहकार से भी मुलाकात कर समस्या बताई, लेकिन समस्या का आज तक निदान नहीं हो पाया है.
बस्तर बस ऑनर्स संघ का सरकार को चेतावनी
बस ऑनर्स संघ के पदाधिकारियों बताया कि उनके बस्तर के विधायक और मंत्री की बात भी रायपुर में नहीं सुनी जाती है. इसके कारण समस्या को दूर कर पाने में सभी विधायक असमर्थता जता रहे हैं. बस संचालकों ने चेतावनी देते हुए कहा कि 'अगर सरकार और परिवहन विभाग बस्तर के लिए पहले जैसी व्यवस्था नहीं कर पाती है, तो 10 दिनों के अंदर रायपुर से आने वाली सभी बसों और बस्तर से जाने वाली सभी बसों को रोककर आंदोलन करेंगे'.