रायपुरःवित्तमंत्री के तौर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज 2020 का बजट पेश किया, उन्होंने प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और अन्य क्षेत्रों के विकास के लिए राशि आवंटित की है. भूपेश सरकार ने इस साल बजट में बस्तर संभाग के विकास के लिए कई नई परियोजनाओं की घोषणा की है.
बघेल का बहीखाताः बस्तर को मिली ये सौगातें - बस्तर बजट
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साल 2020-21 के बजट में बस्तर संभाग के विकास के लिए कई एलान किए हैं.
बजट में बस्तर संभाग को मिली यें सौगातें
2020 बजट में बस्तर को मिली ये सौगातः-
- बस्तर के आदिवासी अंचल के ग्राम तोंगपाल, सुकमा, दंतेवाड़ा के कुआकोंडा में छात्रावास की सुविधा सहित नए महाविद्यालय शुरू करने की घोषणा.
- वहीं सुकमा, कोंडागांव, नारायणपुर और बीजापुर में नए कन्या महाविद्यालय खोलने की घोषणा.
- स्थानीय उद्योगों की मांग के अनुसार प्रशिक्षित मानव संसाधन को पूरा करने के लिए नगरनार में नया ITI खोला जाएगा.
- वहीं दंतेवाड़ा में मल्टीस्कील सेंटर खोलने के लिए 3 करोड़ 85 लाख रुपए का प्रावधान है.
- सुकमा के उपजेल को जिला जेल में बदला जाएगा. साथ ही जेलों की व्यवस्था में सुधार के लिए सुझाव आयोग का गठन किया जाएगा.
- अनुसूचित जनजाति बाहुल्य इलाके में प्रति परिवार 2 किलोग्राम चना देने के लिए 1 सौ 71 करोड़ रुपए का प्रावधान है, जिसके तहत बस्तर संभाग में 50 करोड़ रुपए का प्रावधान मंजूर किया गया है.
- कोंडागांव में आयरन और विटामिन युक्त फोर्टी चावल के पायलेट प्रयोजना शुरू करने के लिए 5 करोड़ 80 लाख रुपए के नए फंड का प्रावधान रखा गया है.
- बस्तर को मलेरिया मुक्त करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत अब तक 13 लाख 92 हजार लोगों के खून की जांच की जा चुका है. साथ ही संक्रमित मरीजों का इलाज भी किया जा रहा है. इसके अलावा इस योजना से होने वाले अन्य बीमारियों पर नियंत्रण करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है.
- बस्तर संभाग में सिंचाई सुविधा बढ़ाने के लिए बोध घाट परियोजना से 2 लाख 66 हजार हेक्टयर क्षेत्र सिंचित करने का लक्ष्य रखा गया है.
Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST