छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बस्तर: BPS अध्यक्ष ने CM को लिखा पत्र, कहा- 'ट्रकों के रोड टैक्स किए जाएं माफ' - बस्तर परिवहन संघ (BPS) के अध्यक्ष मलकीत सिंह

बस्तर परिवहन संघ (BPS) के अध्यक्ष मलकीत सिंह गैदू ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र लिखकर ये मांग की है कि आर्थिक मंदी को देखते हुए संघ से जुड़े सभी ट्रकों के रोड टैक्स 6 महीने के लिए माफ किए जाएं.

bastar truck association news
BPS के अध्यक्ष ने CM को लिखा पत्र

By

Published : Apr 20, 2020, 9:25 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: कोरोना महामारी की वजह से जब पूरा देश थम गया है और सभी के व्यापार बंद होने की कगार पर हैं, ऐसे में एशिया के सबसे बड़े ट्रक यूनियन बस्तर परिवहन संघ (BPS) के अध्यक्ष मलकीत सिंह गैदू ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर को पत्र लिखा है. मलकीत सिंह ने पत्र लिखकर यह मांग की है कि आर्थिक मंदी को देखते हुए संघ से जुड़े सभी ट्रकों के रोड टैक्स 6 महीने के लिए माफ किए जाएं.

BPS के अध्यक्ष ने CM को लिखा पत्र

बस्तर परिवहन संघ के अध्यक्ष मलकीत सिंह गैदू ने बताया कि, 'बस्तर परिवहन संघ में लगभग 2600 ट्रकें हैं और इस व्यवसाय से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से हजारों परिवार जुड़े हुए हैं. जिस तरह से विवादों की वजह से बस्तर परिवहन संघ में दो साल तक ताला लगा था, इससे ट्रक संचालकों की कमर टूट गई थी और अब कोरोना के कहर की वजह से फिर ट्रकों के पहिए थम गए हैं और यह व्यवसाय पूरी तरह ठप हो चुका है.'

BPS के अध्यक्ष ने CM को लिखा पत्र
BPS के अध्यक्ष ने CM को लिखा पत्र

'रोड टैक्स किए जाएं माफ'

उन्होंने कहा कि 'जिस तरह से सरकार किसानों को ध्यान में रखकर उनकी मदद कर रही है, उसी तरह बस्तर परिवहन संघ की भी मांग है कि ट्रक संचालकों को राहत देने के उद्देश्य से छह महीने तक के रोड टैक्स माफ किए जाएं, ताकि वे फिर से स्थापित हो सकें.' मलकीत सिंह ने इस मांग को प्रदेश भर के सभी ट्रक मालिकों के हित का निर्णय बताते हुए सभी के एकमत होने की बात कही है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details