जगदलपुर: कोरोना महामारी की वजह से जब पूरा देश थम गया है और सभी के व्यापार बंद होने की कगार पर हैं, ऐसे में एशिया के सबसे बड़े ट्रक यूनियन बस्तर परिवहन संघ (BPS) के अध्यक्ष मलकीत सिंह गैदू ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर को पत्र लिखा है. मलकीत सिंह ने पत्र लिखकर यह मांग की है कि आर्थिक मंदी को देखते हुए संघ से जुड़े सभी ट्रकों के रोड टैक्स 6 महीने के लिए माफ किए जाएं.
बस्तर परिवहन संघ के अध्यक्ष मलकीत सिंह गैदू ने बताया कि, 'बस्तर परिवहन संघ में लगभग 2600 ट्रकें हैं और इस व्यवसाय से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से हजारों परिवार जुड़े हुए हैं. जिस तरह से विवादों की वजह से बस्तर परिवहन संघ में दो साल तक ताला लगा था, इससे ट्रक संचालकों की कमर टूट गई थी और अब कोरोना के कहर की वजह से फिर ट्रकों के पहिए थम गए हैं और यह व्यवसाय पूरी तरह ठप हो चुका है.'