छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जगदलपुर में प्रेमिका के घर के पास मिली प्रेमी की लाश, थाने पर हुआ बवाल - girlfriend house

जगदलपुर के कुदाल गांव से युवक का शव मिला है. परिजनों का आरोप है युवक की हत्या प्रेमिका के घर वालों ने की है. पुलिस कार्रवाई की मांग को लेकर कोतवाली थाने पर परिजनों ने जमकर बवाल भी काटा.

Boyfriend dead body
प्रेमिका के घर के पास मिली प्रेमी की लाश

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 9, 2024, 5:43 PM IST

जगदलपुर:कुदाल गांव से युवक की डेड बॉडी मिली है. शुरुआती जांच में पूरा मामला प्रेस प्रसंग से जुड़ा नजर आ रहा है. मृतक युवक के पिता परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या की गई है. परिजनों का पुलिस के सामने कहना था कि युवक को लड़की ने फोन कर घर पर मिलने बुलाया था. लड़की के फोन आने के बाद युवक लड़की से मिलने उसके गांव में गया. आरोप है कि लड़की के परिजन पहले से युवक का इंतजार कर रहे थे. युवक जैसे ही मौके पर पहुंचा लड़की के परिजनों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. लड़की के परिजनों की बेदम पिटाई से युवक की मौत हो गई.

फोन कर लड़की ने बुलाया था घर: मृतक के परिजनों का कहना है कि युवक को झांसा देकर पहले बुलाया गया. अगर लड़की फोन कर नहीं बुलाती तो युवक क्यों मिलने के लिए जाता. आरोप है कि लड़की के परिजन पहले से ही युवक की पिटाई की तैयारी में थे. लड़का जैसे ही पहुंचा उसे पीटकर अधमरा कर दिया गया. पिटाई के बाद युवक को गली में छोड़कर सभी लोग फरार हो गए. आरोप है कि काफी देर तक शव गली में पड़ा रहा. गांव के ही लोगों ने जब परिजनों को फोन किया तब लोग मौके पर पहुंचे. युवक को देखा गया तो वो दम तोड़ चुका था.

नाराज लोगों ने दी चक्काजाम की धमकी:युवक की हत्या से नाराज गांव वालों ने चक्काजाम करने की धमकी दी है. गांव वालों का कहना है कि शिकायत करने के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. थाने के बाहर मौजूद गांव वालों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी और हंगामा भी किया. पुलिस की टीम ने मौके पर फॉरेंसिक टीम को सबूत जुटाने के लिए भेज दिया है. पुलिस को अब पोस्टमार्ट रिपोर्ट का भी इंतजार है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हत्या है या फिर आत्महत्या इस राज से पर्दा उठ पाएगा.

बेटे ने फावड़े से मां-बाप को काट डाला, दिल्ली से जमीन बेचने के लिए गांव आए थे, घर में मिली लाश
बिलासपुर में तीन साल से लापता युवक की मिली लाश, दोस्तों ने हत्या कर शव खेत में गाड़ा था
रायपुर में हत्या के आरोपियों का निकाला गया जुलूस, आपसी रंजिश में किया था चाकू से वार

ABOUT THE AUTHOR

...view details