साईनाथ ने प्रेस नोट जारी कर जनता से लोकसभा चुनाव में वोट नहीं देने की अपील की है. इसके अलावा प्रेस नोट में चुनाव में वोट मांगने के लिए आने वाले भाजपा और कांग्रेस के नेताओं को मार भगाने की बात भी लिखी है.
नक्सलियों ने की लोकसभा चुनाव बहिष्कार करने की मांग, पर्चा जारी कर कहा- नेताओं से पूछे ये सवाल - naxali press note
नक्सलियों के दंडकारण्य विशेष जोन के दरभा डिवीजन कमेटी के सचिव साईनाथ ने प्रेस नोट जारी कर लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की मांग की है.
![नक्सलियों ने की लोकसभा चुनाव बहिष्कार करने की मांग, पर्चा जारी कर कहा- नेताओं से पूछे ये सवाल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2849466-543-e8296c96-fa34-4a3c-ae72-6e7fc0d2d1e5.jpg)
प्रेस नोट
साईनाथ ने बैलाडीला के खदानों को निजी कंपनी अडानी को बेचने का विरोध भी किया है. इसके साथ ही चुनाव में खड़े हुए प्रत्यशियों को गांव में चुनाव प्रचार करने न देने और उन्हें जनअदालत में खड़ा करते हुए 7 सवाल करने की बात कही है.
Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST