जगदलपुर :छत्तीसगढ़ में उपचुनाव की तारीखों के एलान के बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. जनता कांग्रेस से प्रत्याशी बोमड़ा मंडावी ने तत्कालीन विधायक दीपक बैज पर पार्षदों के खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया है.
दीपक बैज पर लगाया खरीद-फरोख्त का आरोप जगदलपुर पहुंचे बोमड़ा ने बताया कि दीपक बैज ने विधायक रहते जिला पंचायत चुनाव में खरीद-फरोख्त किया था. बोमड़ा ने कहा कि ऐसा आरोप सिर्फ वे ही नहीं खुद कांग्रेस के कार्यकर्ता भी लगा रहे हैं.
मामला जिला पंचायत चुनाव का बताया जा रहा है. इसमें कांग्रेस से 9 और भाजपा से मात्र 6 जिला पंचायत जीत कर आये थे, जिसके बाद भी भाजपा के जबिता मंडावी को जिला पंचायत अध्यक्ष बनाया गया था. इसके बाद दीपक बैज पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने चार जिला पंचायत सदस्यों को भाजपा के पक्ष में वोट करने के लिए पैसे देने का आरोप लगाया था.
बोमड़ा ने बताया कि 2018 विधानसभा चुनाव से पहले टिकट की दावेदारी के समय भी यह मुद्दा काफी उठाया गया था. बोमड़ा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद भी कार्यकर्ता इस मामले को भूल नही पाए हैं. वहीं अब दीपक बैज ने चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव में अपनी पत्नी की दावेदारी सामने करने लगे हैं, जिसपर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जोगी कांग्रेस के प्रत्याशी भी सांसद को घेरने की तैयारी हैं.