जगदलपुर :बस्तर में भाजपा की प्रदेश स्तरीय चिंतन शिविर की मंगलवार से शुरुआत हो गई. शिविर के पहले दिन भाजपा के तमाम बड़े नेता जगदलपुर पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. शहर के एक बड़े होटल में आयोजित इस शिविर की शुरुआत शाम 5 बजे हुई. इसमें भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, राष्ट्रीय महासचिव व छत्तीसगढ़ प्रभारी डी पुरंदेश्वरी, राष्ट्रीय संयुक्त सचिव शिव प्रकाश, छत्तीसगढ़ सह-प्रभारी नितिन नवीन, केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह और छत्तीसगढ़ नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय समेत राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के करीब-करीब सभी बड़े नेता शिविर हुए. जबकि पूरे बस्तर संभाग से महज 6 नेता शामिल हुए. इनमें केदार कश्यप, महेश गागड़ा, विक्रम उसेंडी, किरण देव, लता उसेंडी और मनोज मंडावी शामिल हैं.
बताया गया कि इस शिविर में आगामी 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी के साथ बीते ढाई साल के कार्यकाल का चिंतन किया जाएगा. साथ ही आगामी 6 महीनों के लिए नई रणनीति तैयार की जाएगी. भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने इस चिंतन शिविर को लेकर बताया कि बस्तर में अच्छी बारिश के साथ चिंतन शिविर की शुरुआत हुई है, यह राज्य के साथ बस्तर में भी भाजपा के लिए अच्छे संकेत हैं. जिस तरह आज मौसम बदला, इसी तरह आने वाले चुनाव में निश्चित तौर पर प्रदेश में बदलाव होगा. एक बार फिर से भाजपा विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करेगी.
प्रदेश में पूरी तरह विभाजित होती दिख रही कांग्रेस