जगदलपुर: लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन के जवानों के बीच हुई हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे, जिसके बाद से देशभर में लगातार चीन के खिलाफ लोगों का गुस्सा देखने को मिल रहा है. जगदलपुर में 2 दिन पहले शहर के सिरहासार चौक में कांग्रेस और स्थनीय लोगों ने चीनी करतूत के खिलाफ नारेबाजी की थी. साथ ही चीन से आयात सामानों को जलाकर विरोध प्रदर्शन किया था. वहीं शनिवार को बस्तर बीजेपी ने कार्यालय के सामने चीनी सामानों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया. साथ ही चीन से आयात सामानों को जलाकर विरोध प्रदर्शन किया.
चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान भाजपाइयों ने कहा कि जिस तरह से चीन ने भारतीय जवानों पर हमला कर अपने कायराना करतूत को अंजाम दिया है, उसके विरोध में अब चीन से आयात सभी सामानों को जलाकर खाक किया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि जवानों ने अपने देश की सीमा की रक्षा के लिए अपनी जान की आहूति दी है. जवानों का यह बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा और चीन के खिलाफ प्रदर्शन जारी रहेगा.
लद्दाख के शहीदों को श्रद्धांजलि : बिहार में सिपाही जयकिशोर के सम्मान में उमड़ा जनसैलाब
शहीद हुए जवानों को बीजेपी ने दी श्रद्धांजलि