छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जगदलपुर: चाइनीज सामानों को बीजेपी ने किया आग के हवाले, शहीदों को दी श्रद्धांजलि - जदगलपुर न्यूज

देशभर में लगातार चीन के खिलाफ लोगों का गुस्सा देखने को मिल रहा है. जगदलपुर में 2 दिन पहले शहर के सिरहासार चौक में कांग्रेस और स्थनीय लोगों ने चीन के करतूत के खिलाफ नारेबाजी की थी. वहीं शनिवार को बस्तर बीजेपी ने कार्यालय के सामने चीनी सामान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया.

bjp-workers-boycott-chinese-goods-in-jagdalpur
चाइनीज सामानों को बीजेपी ने किया आग के हवाले

By

Published : Jun 21, 2020, 4:38 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन के जवानों के बीच हुई हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे, जिसके बाद से देशभर में लगातार चीन के खिलाफ लोगों का गुस्सा देखने को मिल रहा है. जगदलपुर में 2 दिन पहले शहर के सिरहासार चौक में कांग्रेस और स्थनीय लोगों ने चीनी करतूत के खिलाफ नारेबाजी की थी. साथ ही चीन से आयात सामानों को जलाकर विरोध प्रदर्शन किया था. वहीं शनिवार को बस्तर बीजेपी ने कार्यालय के सामने चीनी सामानों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया. साथ ही चीन से आयात सामानों को जलाकर विरोध प्रदर्शन किया.

चाइनीज सामानों को बीजेपी ने किया आग के हवाले

चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान भाजपाइयों ने कहा कि जिस तरह से चीन ने भारतीय जवानों पर हमला कर अपने कायराना करतूत को अंजाम दिया है, उसके विरोध में अब चीन से आयात सभी सामानों को जलाकर खाक किया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि जवानों ने अपने देश की सीमा की रक्षा के लिए अपनी जान की आहूति दी है. जवानों का यह बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा और चीन के खिलाफ प्रदर्शन जारी रहेगा.

चाइनीज सामानों को बीजेपी ने किया आग के हवाले

लद्दाख के शहीदों को श्रद्धांजलि : बिहार में सिपाही जयकिशोर के सम्मान में उमड़ा जनसैलाब

शहीद हुए जवानों को बीजेपी ने दी श्रद्धांजलि

भाजपाइयों ने सबसे पहले गलवान में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद बीजेपी कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया. चीन से आयात सामान को आग के हवाले किया. इस मौके पर भाजपा नेता श्रीनिवास मद्दी, कमलचंद भंजदेव, पूर्व विधायक संतोष बाफना समेत भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे.

बलौदाबाजार: आदिवासी समाज के लोगों ने शहीद गणेश को दी श्रद्धांजलि

भारत के 20 जवान हुए थे शहीद

बता दें कि लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन के जवानों के बीच हुई हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे, जिसमें छत्तीसगढ़ के शहीद गणेश कुंजाम भी शामिल हैं. इसको लेकर छत्तीसगढ़ कई इलाकों में चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है. बीजेपी-कांग्रेस के कार्यकर्ता लगातार सड़कों पर निकलकर चाइनीज सामान को आग के हवाले कर रहे हैं.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details