छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पीएल पुनिया के बस्तर दौरे पर भाजपा का तंज - पीएल पुनिया के बस्तर दौरे

पीएल पुनिया के बस्तर दौरे को लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. इसको लेकर भाजपा का तंज कसा है. उन्होंने कहा कि पीएल पुनिया के नेतृत्व में कांग्रेस ने चुनाव में घोषणा पत्र जारी किया था . उस पर भूपेश सरकार ने उतर पाए. सिर्फ जनता के साथ छलावा किया है.

पीएल पुनिया के बस्तर दौरे पर भाजपा का तंज
पीएल पुनिया के बस्तर दौरे पर भाजपा का तंज

By

Published : Oct 30, 2022, 11:27 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर:छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया के बस्तर दौरे के साथ ही आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. एक तरफ जहां पुनिया के बस्तर दौरे को लेकर कांग्रेसी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ बस्तर के भाजपा नेताओ ने पीएल पुनिया के इस दौरे को लेकर तंज कसना शुरू कर दिया है.

यह भी पढ़ें:आरक्षण अध्ययन के लिए विधायक और पीसीसी चीफ जाएंगे तमिलनाडु

भाजयुमो अध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव ने कहा कि "पीएल पुनिया के नेतृत्व में कांग्रेस ने चुनाव में घोषणा पत्र जारी किया था, जिसमें मुख्य रुप से शराबबंदी करने की बात कही थी और छत्तीसगढ़ की महिलाओं ने इसी वायदे को देखते हुए कांग्रेस को वोट दिया था, लेकिन भूपेश सरकार के 4 साल बीत जाने के बाद भी अब तक छत्तीसगढ़ में शराबबंदी नहीं हुई है, जिस वजह से प्रदेश में लगातार अपराधिक मामले बढ़ रहे हैं, बस्तर के गली मोहल्ला में धड़ल्ले से अवैध शराब और गांजा और नशीली दवाईयां बिक रहे हैं."

अविनाश श्रीवास्तव ने कहा कि जिस तरह से 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को अपने नेतृत्व में जीत दिलाकर पीएल पुनिया ने दिल्ली हाईकमान के पास अपनी पीठ थपथपवाई थी. उसी तरह वादाखिलाफी के लिए भी पीएल पुनिया क्या इसकी श्रय लेंगे.

पीएल पुनिया के बस्तर दौरे पर भाजपा का तंज

इधर भाजपा नेताओ के आरोपों पर पीएल पुनिया ने कहा कि "कांग्रेस ने अपनी घोषणा पत्र में छत्तीसगढ़ की जनता से जो वादे किए थे. उसमें लगभग 90% वायदे पूरे हो चुके हैं, वहीं सरकार के पास अभी एक साल है कांग्रेस ने जो कहा है वह जरूर पूरा होगा. भाजपा मुद्दा विहीन हो चुकी है. साथ ही बस्तर के साथ-साथ प्रदेश में भी जनाधार होती खोती जा रही है, ऐसे में अपनी साख बचाने भाजपा के नेता इस तरह के बयान बाजी कर रहे हैं."

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details