जगदलपुर : बस्तर में भी बीजेपी ने 25 जून को काला दिवस के रूप में मनाया है. 25 जून 1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में आपातकाल लगाया था. इस दिन को बीजेपी ने लोकतंत्र की हत्या बताया और लोकतंत्र की रक्षा के लिए प्राणों की आहुति देने वाले सेनानियों को याद कर लोकतंत्र के रक्षा के लिए प्रतिबद्धता का संकल्प लिया. इस मौके पर शहर के भाजपा कार्यालय में प्रदेश महामंत्री सुभाउराम कश्यप, पूर्व सांसद दिनेश कश्यप , प्रदेश मंत्री किरण देव, पूर्व विधायक संतोष बाफना समेत भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
भाजपा के पदाधिकारियों ने आज के दिन 25 जून 1975 को देश में लगाए गए आपातकाल को याद करते हुए काला दिवस के रूप में मनाने की बात कही. वहीं प्रदेश में झीरम घाटी हमले को लेकर मचे घमासान पर बस्तर भाजपा के पदाधिकारियों ने कांग्रेस पर जमकर हल्ला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस बीजेपी पर नक्सलियों के साथ सांठगांठ का आरोप लगा रही है, जबकि ऐसे संवेदनशील मामले में कांग्रेस को राजनीति से ऊपर उठकर नक्सलवाद का खात्मा के लिए विचार करना चाहिए.
'नक्सलवाद के खात्मे पर विचार करना चाहिए'