जगदलपुर: धान खरीदी केंद्रों में बारदाने की कमी को लेकर बस्तर में भी बीजेपी राज्य सरकार के खिलाफ सड़क पर उतर गई है. सोमवार को भानपुरी इलाके में पूर्व मंत्री केदार कश्यप के नेतृत्व में भाजपा के नेताओं ने धान खरीदी केंद्रों का दौरा कर भानपुरी में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. भाजपा के इस एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, प्रदेश महामंत्री किरण देव, जिला अध्यक्ष रूपसिंह मंडावी समेत भाजपा के दिग्गज नेता और बड़ी संख्या में भानपुरी इलाके के किसान मौजूद रहे.
केदार कश्यप ने कहा कि यह पहली बार हुआ है कि राज्य सरकार किसानों से खुद बारदाने खरीदवाकर धान खरीद रही है. भाजपा शासनकाल में ऐसा कभी नहीं हुआ है कि किसानों को अपने पैसे लगाकर बोरी खरीदना पड़ा. राज्य सरकार की इन अव्यवस्थाओं के बीच धान खरीदी किए जाने से किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यह मामला केवल बस्तर जिले का नहीं, बल्कि पूरे बस्तर संभाग में अव्यवस्थाओं के बीच धान खरीदी की जा रही है.
पढ़ें:बारदाने की कमी पर केंद्र सरकार से बात कर सकते हैं CM बघेल