जगदलपुर : प्रियदर्शनी इंदिरा स्टेडियम (Priyadarshini Indira Stadium Jagdalpur ) की पोल बारिश ने खोल दी. इस स्टेडियम का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ. वायरल वीडियो को हाईजैक करने के बाद बीजेपी ने इस मुद्दे को अब प्रमुखता से उठाना शुरू कर दिया (Jagdalpur Bjp Ground Virodh ) है. कुछ दिनों पहले जगदलपुर के प्रियदर्शनी इंदिरा स्टेडियम का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें 7 करोड़ की लागत से उन्नयित किए गए स्टेडियम के एस्ट्रोटर्फ ग्रास में पानी भर जाने के कारण वह तैरता हुआ दिखाई दे रहा था. इस वीडियो के वायरल होने के बाद स्टेडियम में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए बीजेपी ने मोर्चा खोला ( BJP ruckus over the plight of Jagdalpur Stadium) है.
बीजेपी ने किया प्रदर्शन :इसके बाद इस मामले को भारतीय जनता पार्टी ने हाईजैक कर लिया (Politics about Jagdalpur Stadium) है. नगर निगम (Jagdalpur Municipal Corporation) के नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में भाजपा नेताओं कार्यकर्ताओं का एक दल इंदिरा स्टेडियम में निर्माण कार्यो की जांच करने पहुंचा. यहां पर जांच के दौरान इस दल ने नारेबाजी भी की. नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे ने आरोप लगाया है कि '' जिस घास को बेल्जियम का बताया जा रहा है दरअसल वह चाइना एस्ट्रोटर्फ ग्रास है. इस पूरे मामले में निगम और प्रशासन ने जमकर भ्रष्टाचार किया है. टेंडर से लेकर निर्माण तक इसमें जमकर कमीशन खोरी की गई है. कुछ समय पहले मुख्यमंत्री ने इस स्टेडियम का उद्घाटन किया था और इसकी तारीफ भी की थी. यहां के नेताओं की तारीफ भी की थी क्या वे अब भी उन भ्रष्टाचारी नेताओं की पीठ थपथपाएंगे.'' नेता प्रतिपक्ष ने इस पूरे मामले की जांच की मांग की है.