छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मोदी की तरह बीजेपी कार्यकर्ता भी कर रहे लोगों को गुमराह: कांग्रेस - बीजेपी

जिलाध्यक्ष राजमन बेंजाम के भतीजे मुन्ना बेंजाम ने बताया कि, बुधराम बेंजाम ने उन्हें गलत जानकारी देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री की सभा में ले गए और उन्हें बरगला कर बीजेपी में प्रवेश करा दिया. जिस बुधराम ने कांग्रेस से बीजेपी में प्रवेश की बात कही थी. वह पूर्व से ही बीजेपी में है.

कांग्रेस कार्यकर्ता को बीजेपी में प्रवेश कराते रमन सिंह

By

Published : Apr 9, 2019, 7:43 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुर: लोकसभ चुनाव की तारीख नजदीक आते ही बस्तर में दल-बदल की राजनीति शुरू हो गई है. इसी बीच जगदलपुर शहर में उस वक्त विवाद की स्थिति बन गई, जब कांग्रेस ने बीजेपी पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को झूठी जानकारी देकर बीजेपी में प्रवेश कराने का आरोप लगा दिया.

दरअसल, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह दो दिवसीय बस्तर प्रवास पर पहुंचे हुए थे. इस दौरान रमन सिंह चित्रकोट विधानसभा के किलेपाल में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे. कार्यक्रम के बाद 6 कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के बीजेपी में प्रवेश की घोषणा की गई और रमन सिंह द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को हार पहनाकर बीजेपी में स्वागत भी किया गया. बीजेपी में प्रवेश करने वाले 6 कांग्रेसी बस्तर कांग्रेस के ग्रामीण जिला अध्यक्ष राजमन बेंजाम के भाई और परिवार के सदस्य बताए गए. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष के भाई बुधराम बेंजाम ने बताया कि, उनके भाई कांग्रेस ग्रामीण जिला अध्यक्ष के साथ किलेपाल क्षेत्र के जनपद सदस्य हैं और इसके बावजूद क्षेत्र का विकास नहीं हो पाया. साथ ही वो कांग्रेस की नीतियों से भी नाराज है. इसके कारण वह और उसका परिवार बीजेपी में प्रवेश किया है.

बीजेपी ज्वाइन करने वाला पहले से ही बीजेपी कार्यकर्ता
इधर, ग्रामीण जिला अध्यक्ष के रिश्तेदारों के बीजेपी में प्रवेश की खबर पर कांग्रेसी खेमे में हड़कंप मच गया. जिसके बाद आनन-फानन में सभी कार्यकर्ताओं को देर रात कांग्रेस भवन में लाकर पत्रकारों के सामने पेश किया गया. जहां जिलाध्यक्ष राजमन बेंजाम के भतीजे मुन्ना बेंजाम ने बताया कि, बुधराम बेंजाम ने उन्हें गलत जानकारी देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री की सभा में ले गए और उन्हें बरगला कर बीजेपी में प्रवेश करा दिया. जिस बुधराम ने कांग्रेस से बीजेपी में प्रवेश की बात कही थी. वह पूर्व से ही बीजेपी में है. वहीं इस मामले पर कांग्रेस ग्रामीण जिला अध्यक्ष राजमन बेंजाम ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि, केंद्र में मोदी 5 साल से देश को गुमराह कर रहे हैं. उसी तर्ज पर उनके कार्यकर्ता भी क्षेत्र में झूठ और भ्रम फैला रहे हैं.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details