जगदलपुर:भाजपा के कद्दावर नेता स्व. बलिराम कश्यप की जयंती पर गुरुवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें याद किया है. बस्तर भाजपा ने शहर के पावर हाउस चौक में स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. श्रद्धांजलि सभा में काफी संख्या में शहर के स्थानीय लोग भी शामिल हुए. उनकी जयंती के मौके पर उनके प्रतिमा स्थल पर उनके दोनों बेटे दिनेश कश्यप और पूर्व मंत्री केदार कश्यप के साथ भाजपा के नेता और कार्यकर्ताओं के अलावा स्थानीय लोग भी मौजूद रहे.
कार्यक्रम के दौरान मौजूद भाजपा के नेता स्व. बलिराम कश्यप के बेटे बस्तर के पूर्व सांसद दिनेश कश्यप ने कहा कि आज वह जो कुछ भी हैं, उनके पिता बलिराम कश्यप की वजह से हैं. बलिराम कश्यप के सानिध्य में रहकर उन्होंने उनसे राजनीति का ककहरा सीखा और फिर जनता के बीच सेवा करने गए. समय का महत्व उन्हें भलीभांति मालूम था.
चित्रकोट महोत्सव: जब थर्ड जेंडर्स ने किया रैंप वॉक
'जयंती को प्रेरणा दिवस के रूप में मनाते है'
बीजेपी के पूर्व विधायक संतोष बाफना ने कहा कि बलिराम कश्यप ने अपने पूरे राजनीतिक जीवन में कभी बस्तर और अपनी पार्टी के हितों से समझौता नहीं किया और न ही किसी को करने की छूट दी. पूर्व वन विकास निगम अध्यक्ष श्रीनिवास राव मद्दी ने कहा वह सिद्धांतों पर अडिग रहने वाले व्यक्ति थे, भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष रूप सिंह मंडावी ने स्वर्गीय बलिराम कश्यप को विराट व्यक्तित्व के धनी बताते हुए कहा कि उनकी जयंती को बस्तर भाजपा प्रेरणा दिवस के रूप में मनाती आ रही है.
चार बार बस्तर के सांसद और 2 बार विधायक रहे
बलिराम कश्यप पिछले चार दशक तक बस्तर में जनसंघ और फिर भाजपा के सबसे बड़े नेता के रूप में पहचाने जाते थे. वे चार बार बस्तर के सांसद और 2 बार विधायक रहे और उनके नाम से ही जगदलपुर मेडिकल कॉलेज का नामकरण किया गया है, 74 साल की उम्र में 10 मार्च 2011 को उनका स्वर्गवास हुआ था, तब से लेकर बस्तर में भाजपा 10 मार्च को पुण्यतिथि और 11 मार्च को जयंती मनाती आ रही है.