जगदलपुर/बस्तर:नगरीय निकाय चुनाव के लिए मंगलवार देर रात भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. नगर निगम के 48 वार्डों में से 42 वार्डों के प्रत्याशियों की सूची जारी की गई है. वहीं शेष बचे 8 वार्डों के प्रत्याशियों की सूची बुधवार को जारी होगी. टिकट वितरण के दौरान देर रात बीजेपी कार्यालय में गहमागहमी का माहौल रहा.
भाजपा के पूर्व स्कूल शिक्षा मंत्री और पूर्व सांसद दिनेश कश्यप की मौजूदगी में 42 वार्डों के टिकट का ऐलान किया गया. वहीं कई भाजपा उम्मीदवारों को टिकट नहीं मिलने से काफी नाराजगी भी देखने को मिली. भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष और युवा आयोग के सदस्य रहे संग्राम सिंह राणा को भी टिकट नहीं दिया गया है. वहीं भाजपा नेत्री अनिता श्रीवास्तव को भी इस बार भाजपा ने टिकट से वंचित कर दिया है.