जगदलपुर: छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर दोनों ही पार्टियों के बीच राजनीति गरमाने लगी है. एक ओर जहां कांग्रेस केंद्र के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर न्याययात्रा निकालने की तैयारी कर रही है. वहीं भाजपा कांग्रेस पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए पूरे प्रदेश में मंडल स्तरीय धरना प्रदर्शन कर रही है.
जगदलपुर: धान पर सियासत, सरकार के खिलाफ भाजपा का प्रदर्शन - जगदलपुर में प्रदर्शन
छत्तीसगढ़ में धान खरीदी में हो रही लेटलतीफी को लेकर भाजपा ने धरना प्रदर्शन किया है. भाजपा का आरोप है कि कांग्रेस ने धान खरीदी का समर्थन मूल्य 2500 रुपए करने का वादा तो कर दिया, लेकिन अब अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है.
बस्तर में भाजपाइयों ने शहर के संजट मार्केट मे धरना प्रर्दशन किया है. भाजपा के पूर्व सांसद दिनेश कश्यप ने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव के दौरान अपनी सरकार बनाने के लिए जनता से कई लोक लुभावने वादे तो किये, लेकिन सरकार बनने के बाद अब उसे पूरा नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि हर साल 1 नवंबर से धान खरीदी की प्रक्रिया शुरू की जाती थी, लेकिन इस बार कांग्रेस ने धान खरीदी की तारीख एक महीने बढ़ाकर 1 दिसंबर कर दी है, जिसकी वजह से किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है.
पंचायत स्तर पर किया जाएगा धरना प्रर्दशन
कांग्रेस किसानों से वादाखिलाफी कर अपनी गलती का टिकरा केंद्र सरकार पर फोड रही है जबकि कांग्रेस ने किसानों से वादा करने से पहले केंद्र से ना कोई चर्चा की थी और ना ही अनुमति मांगी थी. कांग्रेस ने जो भी वादे जनता से किए हैं, उसे कांग्रेस को खुद ही पूरा करना चाहिए. पूर्व सांसद ने कहा कि अभी यह प्रदर्शन प्रदेश के मंडल स्तर पर किया जा रहा है, लेकिन आने वाले दिनों में पंचायत स्तर पर भी सरकार के खिलाफ धरना प्रर्दशन किया जायेगा.