छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

BJP का धरना LIVE: राज्य सरकार के खिलाफ भाजपा का हल्लाबोल

भाजपा का हल्लाबोल

By

Published : Jun 22, 2019, 4:39 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

2019-06-22 21:20:48

बेमेतरा में धरनास्थल पर पहुंचे मंत्री दयाल दास बघेल

प्रदेश सरकार के खिलाफ आज वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए बेमेतरा जिला भाजपा द्वारा नगर के पुराने बस स्टैंड चौक में धरना प्रदर्शन किया गया. राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया.

भाजपाइयों ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के प्रचंड जनादेश के साथ सत्ता में आने के बाद प्रदेश में अव्यवस्था और अराजकता का माहौल है.

 सरकार किसानों के साथ छल कर रही है, कर्जमाफी का वादा कर किसानों को छला जा रहा है. किसान बैंक से डिफाल्टर हो रहे है और उन्हें नई फसल के लिए कर्ज नहीं मिल रहा है. सरप्लस बिजली वाले राज्य में भीषण गर्मी में भी बिजली कटौती की जा रही है.

धरना प्रदर्शन में पूर्व मंत्री दयाल दास बघेल, संसदीय सचिव लाभचंद बाफना, पूर्व विधायक अवदेश चंदेल, जिला अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा समेत भाजयुमो कार्यकर्ता, जिला महिला मोर्चा के सदस्य भी मौजूद रहे.

2019-06-22 19:04:32

सुनिल सोनी और गौरी शंकर अग्रवाल का कांग्रेस पर हल्लाबोल

बीजेपी ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ बलौदा बाजार के गार्डन चौक पर धरना प्रदर्शन किया. यहां रायपुर सांसद सुनील सोनी और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल भी शामिल हुए.
रायपुर सांसद सुनील सोनी ने कहा कि 6 महीने में प्रदेश कांग्रेस सरकार ने केवल जनता को ठगा है.

वहीं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने कहा जब प्रदेश में भाजपा की सरकार थी तब 24 घंटे बिजली रहती थी. कांग्रेस की  सरकार में बिजली गुल रहती है. कांग्रेस सरकार ने स्पष्ट बहुमत हासिल किया था लेकिन घोषणा पत्र में किए वादे पूरा नहीं कर रही.

2019-06-22 17:51:34

केदार कश्यप बोले- कांग्रेस कर रही बदलापुर की राजनीति

आज महासमुंद में भी भाजपा ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया. बिजली कटौती, किसानों की कर्ज माफी, खाद बीज का अभाव सहित विभिन्न मुद्दों में सरकार के वादाखिलाफी के खिलाफ भाजपा ने प्रदर्शन किया.

यहां पूर्व मंत्री केदार कश्यप, पूर्व क्रेडा अध्यक्ष सुरेंद्र मिश्रा, पूर्व विधायक विमल चोपड़ा सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे. भाजपा के प्रदेश स्तरीय आह्वान में जिला भाजपा कार्यकर्ताओं की उदासीनता साफ झलकती नजर आई. जिले के कई बड़े भाजपा नेता धरनास्थल पर नदारद नजर आए. दो दर्जन कार्यकर्ताओं को छोड़कर धरनास्थल पर रखी हुई कुर्सियां खाली नजर आ रही थी. पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि कांग्रेस सरकार बदलापुर की राजनीति की है. 

 

2019-06-22 17:45:01

विक्रम उसेंडी ने कहा कि वादाखिलाफी की सजा कांग्रेस को जनता ने दिया

कांकेरः प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ आज भाजपा हर जिले में धरना प्रदर्शन कर रही है , भूपेश सरकार को 6 महीने में पूरी तरह फेल बताते हुए जनता से वादाखिलाफी करने का आरोप लगाते हुए भाजपा ने मोर्चा खोल दिया है. इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने कांग्रेस सरकार पर कई बड़े आरोप लगाए हैं. विक्रम उसेंडी ने कांग्रेस सरकार को पूरी तरह फेल बताते हुए किसानोंं और प्रदेश की जनता से छलावा करने का आरोप लगाया है. 

विक्रम उसेंडी ने कहा कि कांग्रेस ने बिजली बिल हाफ करने का वादा किया था लेकिन अघोषित रूप से बिजली कटौती कर बिजली हाफ कर दी गई है. किसानो का कर्ज 10 दिन के भीतर माफी करने की बात कही गई थी लेकिन नेशनल बैंकों से जो ऋण किसानों ने लिया था वो अब तक माफ नही किया गया है, बल्कि खाद और बीज के दामों में 10 प्रतिशत तक की वृद्धि कर दी गई है. इससे किसानों में भारी नाराजगी है. उन्होंने कहा कि शराबबंदी की बात कही गई थी लेकिन इस तरफ एक कदम भी कांग्रेस सरकार ने नही बढ़ाया है. वही बेरोजगारों को भत्ता देने की बात भी इस सरकार ने कही थी उस पर भी अब तक अमल नही हो सका है .

विक्रम उसेंडी ने कहा कि जिस तरह लोकसभा चुनाव के पहले ही जनता कांग्रेस सरकार की असलियत समझ गई थी और उसे लोकसभा चुनाव में 11 में 2 सीटों दिया. उसी तरह अगले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बाहर का रास्ता यहां की जनता दिखाएगी. उन्होंने कहा कि अभी एक दिन का धरना प्रदर्शन किया जा रहा है यदि कांग्रेस ने अपना वादा पूरा नही किया तो आगे बड़ा आंदोलन किया जाएगा.


 

2019-06-22 15:50:24

BJP का धरना LIVE: राज्य सरकार के खिलाफ भाजपा का हल्लाबोल

भाजपा का हल्लाबोल

रायपुर: भारतीय जनता पार्टी राज्य सरकार के खिलाफ प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन कर रही है. प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में भाजपा का प्रदर्शन जारी है. राजधानी रायपुर में बीजेपी नेता और कार्यकर्ता बूढ़ापारा धरनास्थल पर धरना दे रहे हैं. 

महासमुंद में भी भाजपा का प्रदर्शन जारी है. बिजली कटौती, किसानों कर्ज माफी, खाद-बीच न मिलने के मुद्दे को लेकर बीजेपी प्रदर्शन कर रही है. धरना में पूर्व मंत्री केदार कश्यप, पूर्व क्रेडा अध्यक्ष पुरंदर मिश्रा, पूर्व विधायक विमल चोपड़ा समेत भाजपा कार्यकर्ता मौजूद हैं. यहां लोगों की भीड़ नहीं दिख रही है. 

कांकेर में भी प्रदेश सरकार के खिलाफ बीजेपी धरना प्रदर्शन कर रही है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि जनता कांग्रेस की असलियत जान गई है इसलिए लोकसभा चुनाव में जनता ने नौ दो ग्यारह कर दिया है. 
 

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details