छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

JP Nadda Bastar visit बस्तर पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा - बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

छत्तीसगढ़ में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का दौरा है. जेपी नड्डा जगदलपुर में विशाल जनसभा को संबोधित करने पहुंच चुके हैं. जहां से वो सीधे मां दंतेश्वरी मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे और इसके बाद बीजेपी कार्यालय के लिए रवाना हुए . इससे पहले एयरपोर्ट पर जेपी नड्डा का बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया है.

JP Nadda Bastar visit
जेपी नड्डा का बस्तर दौरा

By

Published : Feb 11, 2023, 1:34 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर एयरपोर्ट पर जेपी नड्डा का भव्य स्वागत

जगदलपुर:बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बस्तर पहुंच चुके हैं. ऐसा माना जा रहा है कि आज वो प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर शंखनाद करेंगे. बीजेपी के लिए बस्तर इसलिए भी खास है क्योंकि ऐसा माना जाता है कि सत्ता की चाबी बस्तर से होकर ही निकलती है. ऐसे में राष्ट्रीय अध्यक्ष का बस्तर दौरा कई मायनों में महत्वपूर्ण माना जा रहा है. जेपी नड्डा जगदलपुर में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.

मां दंतेश्वरी मंदिर में जेपी नड्डा ने की पूजा

मंदिर में दर्शन के बाद नड्डा ने ली बैठक :आमसभा से पहले जेपी नड्डा दंतेश्वरी मंदिर के दर्शन किए हैं.इसके बाद जेपी नड्डा बीजेपी दफ्तर पहुंचे है. बीजेपी दफ्तर में पहुंचने के बाद वो पार्टी कार्यकर्ताओं की मीटिंग की. भाजपा कार्यालय में आयोजित लोकसभा स्तर की बैठक में नड्डा शामिल हुए स्थानीय पूर्व विधायक, सांसद, मंत्री और अन्य बूथ स्तर के कार्यकर्ता शामिल हुए. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनीं. इसके बाद नड्डा एक बड़ी सभा को संबोधित करेंगे. ऐसा माना जा रहा है कि इस सभा के जरिए नड्डा आने वाले चुनाव के लिए जीत का मंत्र पार्टी कार्यकर्ताओं को देंगे.

ये भी पढ़ें-जेपी नड्डा के बस्तर दौरे से पहले सियासी दंगल

क्यों है दौरा खास:विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का दौरा राजनीतिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है. क्योंकि इस साल छत्तीसगढ़ में चुनाव होने हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष बस्तर दौरे के दौरान न केवल जनता की नब्ज टटोलेंगे बल्कि विधानसभा चुनाव में किन उम्मीदवारों पर दांव लगाया जाएगा, इस पर भी गहरा मंथन होगा. बस्तर संभाग की बात की जाए तो यहां 12 सीटें हैं. इन सीटों पर हर दल का फोकस रहता है. बस्तर की ये सीटें ही प्रदेश में जीत और हार का समीकरण तय करती हैं. ऐसे में बीजेपी के लिए ये कार्यक्रम ना सिर्फ खास है बल्कि कई नेताओं के लिए भविष्य भी तय करने वाला होगा. इसलिए बीजेपी के लिए जेपी नड्डा का ये दौरा काफी अहम है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details