बस्तरःभारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा की संभाग स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया. अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विकास मरकाम ने 7 जिलों के जिला अध्यक्ष समेत सभी पदाधिकारियों की बैठक ली. बैठक में नवनियुक्त मोर्चा पदाधिकारियों को उनकी जिम्मेदारी की जानकारी दी गई.
अनुसूचित जनजाति भाजपा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विकास मरकाम ने पत्रकारों के साथ चर्चा की. उन्होंने कहा कि बस्तर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है. पार्टी के ग्राफ को बढ़ाने को लेकर कार्यकर्ता बूथ स्तर और ग्राम स्तर तक कैसे पहुंचेंगे. इसको लेकर बैठक में रणनीति बनाई गई है. आगामी 2 सालों में होने वाले चुनाव में इसका असर भी देखने को मिलेगा.