छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ढाई साल के कार्यकाल में पहले ही नाक कटवा चुके हैं कांग्रेसी: शिवरतन शर्मा - Jagdalpur News

बीजेपी के बस्तर संभाग प्रभारी शिवरतन शर्मा ने बस्तर सांसद दीपक बैज और कांग्रेस की भूपेश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस ने ढाई साल के कार्यकाल के दौरान अपनी नाक कटवा ली है.

bjp-mla-shivratan-sharma-targets-bastar-mp-deepak-baij
शिवरतन शर्मा और बस्तर सांसद दीपक बैज

By

Published : Jul 9, 2021, 9:53 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: छत्तीसगढ़ में मिशन 2023 के संग्राम की जोर आजमाइश बस्तर से शुरू हो चुकी है. कांग्रेस-बीजेपी दोनों ही पार्टियों ने संगठन स्तर पर कार्यकर्ताओं के साथ मंथन का दौर शुरू कर दिया है. अभी कुछ दिन पहले कांग्रेस पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रदेश सह प्रभारी सप्तगिरी शंकर उल्का ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा था. उसके बाद अब बीजेपी के बस्तर संभाग प्रभारी शिवरतन शर्मा पांच दिनों के दौरे पर बस्तर पहुंच गए हैं. वह लगातार बस्तर में सभी जिलों के कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहे हैं. इस दौरान प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बीजेपी नेता शिवरतन शर्मा ने कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस ने ढाई साल के कार्यकाल के दौरान अपनी नाक कटवा ली है.

बीजेपी के बस्तर संभाग प्रभारी शिवरतन शर्मा

बस्तर सांसद दीपक बैज पर शिवरतन शर्मा का पलटवार

शिवरतन शर्मा ने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर कांग्रेस की बघेल सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि जब से कांग्रेस की सत्ता प्रदेश में आई है तब से छत्तीसगढ़ में विकास कार्य थम गया है. सभी कांग्रेस नेता भ्रष्टाचार में लिप्त दिखाई दे रहे हैं. ढाई साल से केवल सरकार ने जनता के साथ छलावा किया है. पैसों का बंदरबांट किया जा रहा है. ढाई साल के कार्यकाल में पहले ही दीपक बैज अपनी नाक कटवा चुके है.

बीजेपी कार्यालय में कांग्रेसियों के हंगामे को बनाया आधार

शिवरतन शर्मा ने कांग्रेस पार्टी पर गुंडागर्दी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जगदलपुर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कार्यालय में घुसकर तोड़फोड़ करने की कोशिश की. लेकिन इस केस में पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं किया. अगर इस मुद्दे पर पुलिस एफआईआर दर्ज नहीं करती है तो आने वाले समय में बीजेपी आंदोलन करेगी.

शिवरतन शर्मा ने कार्यकर्ताओं को किया रिचार्ज

इस मौके पर शिवरतन शर्मा ने बस्तर के बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की है. शर्मा ने बताया कि बीजेपी कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करने का काम किया जा रहा है. संभाग के सभी जिलों में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की जा रही है और इस दौरान कार्यकर्ताओं की नाराजगी भी दूर की जा रही है. लगातार कार्यकर्ताओं को सुना जा रहा है और जिस तरह की भी समस्या सामने आ रही है उसे दूर करने का काम किया जा रहा है . मिशन 2023 के लिए बीजेपी बस्तर में पूरी प्लानिंग के साथ काम कर रही है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details